शिवपाल बोले, ‘लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए कांग्रेस से भी कर सकते हैं गठबंधन’

लखनऊ/बरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी—लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वह कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं . शिवपाल मंगलवार को कस्बा फरीदपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि उनका संगठन 75 जिलों में है. पार्टी ने तय कर लिया है कि प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ना है.

‘जो लोग मोर्च की बात कर रहे हैं वे हमसे भी करें बात’ 
शिवपाल ने कहा कि अगर बीजेपी को केंद्र से हटाना है तो जो लोग मोर्चे की बात कर रहें है वे हमसे भी बात करें क्योंकि बगैर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कोई बीजेपी को हटा नहीं सकता है . हम गठबंधन के लिए बात करने को तैयार हैं.

‘भगवान को जाति में नहीं बांटना चाहिए’ 
हनुमान की जाति को लेकर उपजे विवाद पर शिवपाल ने कहा कि हनुमान भगवान का रूप हैं और भगवान को जाति में नहीं बांटना चाहिए . भगवान राम के सेवक हनुमान ने बहुत बड़ा काम किया था और जो लोग उन्हें जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी सोच बहुत छोटी है .

मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहाँ पर विवादित स्थल है, वहां पर मंदिर नहीं बनना चाहिए . अभी मामला उच्चतम न्यायालय में है तो किसी भी कीमत पर न्यायालय की अवेहलना नहीं की जानी चाहिए . शिवपाल ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बहुत जमीन पड़ी है . वहां मंदिर बने तो वह भी सहयोग करेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *