सलामी बल्लेबाज शाई होप की नाबाद 146 रन की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार को यहां बांग्लादेश को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. वेस्टइंडीज की इस दौरे पर यह पहली जीत है. इससे पहले टीम दो टेस्ट मैच और पहले एकदिवसीय में बुरी तरह हार गई थी.
बंग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 255 रन बनाये. वेस्टइंडीज ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने 144 गेंद की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये. उन्हें डेरेन ब्रावो (27), मार्लन सैमुअल्स (26) और कीमो पॉल (नाबाद 18) का उपयोगी साथ मिला. वेस्टइंडीज की टीम 39वें ओवर में 185 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद मुश्किल स्थिति में घिरी लग रही थी लेकिन होप ने कीमो पॉल के साथ सातवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी.
होप का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह तीसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है. दिलचस्प बात यह है कि पहली बार उनकी शतकीय पारी ने टीम को जीत दिलायी है. इससे पहले उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे और इसी साल भारत के खिलाफ शतक लगाया था लेकिन दोनों मैच टाई रहे थे.
बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजूर रहमान और रूबेल हुसैन ने दो-दो जबकि मेहंदी हसन मिराज और मशरेफ मुर्तजा ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल (50), मुशफिकुर रहीम (62) और शाकिब अल हसन (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.
वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थामस ने 54 रन देकर तीन विकेट लिये. उनके अलावा केमार रोच, पॉल, देवेन्द्र बिशू और रोवमैन पावेल को 1-1 सफलता मिली. श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा.