मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को 6 घंटे के लिए रद्द रहेंगी उड़ानें, जानें क्या है इसकी वजह

मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को 6 घंटे के लिए रद्द रहेंगी उड़ानें, जानें क्या है इसकी वजहमुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर फ्लाइट ऑपरेशन मंगलवार को अस्थाई रूप से निलंबित रहेगा। एयरपोर्ट के 2 रनवे पर रूटीन मेंटेनेंस वर्क के चलते यह फैसला लिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। दरअसल, मानसून के बाद रनवे रखरखाव को लेकर बढ़े पैमाने पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में कल सीएसएमआईए के दो रनवे 6 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में यात्रियों को पहले ही यह जरूरी सूचना जारी की जा रही है। लोग समय का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

कोहरे के दौरान उड़ानें रद्द होने के मामलों में गिरावट
गौरतलब है कि कोहरे के दौरान उड़ानें रद्द होने और मार्ग परिवर्तन के मामलों में गिरावट आई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते शुक्रवार को खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) की सक्रियता के चलते ऐसा हुआ है। सिंधिया ने कहा कि पिछले दो वर्षों में विमानों की आवाजाही में 22 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद ऐसा हुआ है। प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच की अवधि को आमतौर पर भारत में कोहरे की अवधि माना जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया कि 2021-22 में कुल 136374 में से 124 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। लिहाजा उड़ानें रद्द होने की दर 0.09 प्रतिशत रही। वर्ष 2022-23 में कुल 166927 उड़ानों में से 86 रद्द हुईं। इस तरह उड़ानें रद्द होने की दर 0.05 प्रतिशत रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *