कश्मीर: 24 घंटे में 4 जवान शहीद और 5 आतंकी ढेर, 7 नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों का बंद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच राजौरी, पुलवामा और कुलगाम में गोलीबारी हुई. तीनों ही कार्रवाई में चार जवान शहीद हो गए जबकि दो पाकिस्तानी घुसपैठिए समेत पांच आतंकी ढेर कर दिए गए. इस दौरान सात आम नागरिकों की भी मौत हो गई. यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मंगलवार को होने वाले कश्मीर दौरे से पहले हुई है. आम नागरिकों की मौत को लेकर कश्मीर में तनाव का माहौल है. आज अलगाववादियों ने इसके खिलाफ बंद बुलाया है.

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कुलगाम के लारू गांव में आम लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और मृत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ”कुलगाम में हुई घटना से अत्यंत दुखी हूं, जहां आम लोग एक बार फिर हिंसा का निशाना बन गए जिससे पहले से ही अशांत स्थिति और खराब हो सकती है. इस घटना की निन्दा करने और घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द कम है.’’

कुलगाम
कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. इसी दौरान आतंकियों की विस्फोटक सामग्री में हुए धमाके में सात नागरिकों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के लारू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद वहां घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया था.

पथराव कर रही थी भीड़
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों से बार-बार समर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार इसके बाद सुरक्षाबल जब चीजों को वहां से हटा रहे थे तो मुठभेड़ स्थल को घेरकर खड़ी भीड़ ने उन पर भीषण पथराव शुरू कर दिया. इसके चलते सुरक्षाबल वहां से आंशिक रूप से हटे तो भीड़ मारे गए आतंकवादियों के बचे हथियारों और गोला-बारूद को एकत्र करने के लिए वहां पहुंच गई.

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के दौरान लोग आतंकवादियों के हथियारों और गोला-बारूद को एकत्र कर बाद में आतंकी समूहों को पहुंचा देते हैं. पुलिस ने कहा कि भीड़ मुठभेड़ स्थल पर पहुंची तो आतंकवादियों के बचे हुए गोला-बारूद और ग्रेनेडों में विस्फोट हो गया जिससे एक आदमी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां घायलों की मौत हो गई. इसने बताया कि एक और अज्ञात शव है जो इतनी बुरी तरह जल गया है कि उसकी पहचान मुश्किल है. शव पर अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है.

राजौरी
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल करते हुए रविवार को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया जबकि मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गये. मारे गये घुसपैठिये को बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) का सदस्य माना जा रहा है जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी शामिल होते हैं.

पुलवामा
पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर में स्नाईपर राइफल से गोलियां चलाईं जिसमें एसएसबी के एक जवान की मौत हो गई. घटना मिडूरा इलाके में हुई जब सिपाही विजय कुमार शिविर के अंदर अपने परिजन से बात कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि नजदीक की पहाड़ियों से आतंकवादियों ने उन्हें निशाना बनाया. आतंकवादियों ने संभवत: पहली बार सुरक्षा बलों को स्नाईपर हथियारों से निशाना बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *