भारतीय बल्लेबाजों ने पीट-पीटकर वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज की डेब्यू कर दी खराब

नई दिल्ली। भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। भारत की तरफ से मो. शमी की सबसे ज्यादा धुनाई हुई तो वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच के जरिए वनडे में डेब्यू करने वाले ओशैन थॉमस सबसे ज्यादा पिटे। आलम ये रहा कि ओशैन थॉमस तेज गेंदबाज के तौर पर अपने पहले ही वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने थॉमस को जमकर अपना निशाना बनाया।

सबसे खराब डेब्यू रहा ओशैन थॉमस का

वेस्टइंडीज की तरफ से एक तेज गेंदबाज के तौर पर ओशैन का डेब्यू काफी खराब रहा। अपने पहले ही वनडे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपना नाम सबसे उपर कर लिया। उन्होंने भारत के खिलाफ 9 ओवर गेंदबाजी की और 9.22 की औसत से 83 रन लुटाए। उन्होंने अपनी स्पेल में एक नो बॉल और दो वाइड गेंदें फेंकी। हालांकि थॉमस ने शुरुआत काफी अच्छी की थी और शिखर धवन को सिर्फ चार रन पर आउट कर अपनी टीम के लिए उम्मीद जगाई थी लेकिन इसके बाद विराट और रोहित ने उन्हें जमकर अपना निशाना बनाया और खूब कुटाई की। वेस्टइंडीज की तरफ से अपने डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज ये हैं।

ओशैन थॉमस- 83 रन विरुद्ध भारत, गुआहाटी, 2018

के विलियमसन- 69 रन विरुद्ध भारत, नार्थ साउंड, 2017

एम ढ़िल्लन- 68 रन विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, लाहौर, 1997

ए जोसेफ- 62 रन विरुद्ध पाकिस्तान, शारजाह, 2016

अन्य गेंदबाजों ने भी लुटाए रन

भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन धवन के चार रन पर आउट होने के बाद विराट और रोहित ने कैरेबियाई गेंदबाजों की खासी पिटाई की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी हुई और भारतीय टीम ने 8 विकेट शेष रहते 42.1 ओवर में ही इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में लगभग सभी कैरेबियाई गेंदबाजों की पिटाई हुई। कैमर रोच ने 7.43, एश्ले नर्स ने 9.00, देवेंद्र बिशू ने 7.20, चंद्रपॉल हेमराज ने 7.71 और कप्तान होल्डर ने 5.63 की इकॉनामी रेट से रन दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *