ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन मिलने से भारत सतर्क, कर्नाटक एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग तेज

बेंगलुरू। दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं। इस बीच ब्रिटेन में एक नई मुसीबत सामने आई है। यहां कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन(नया रूप) सामने आया है। इस कारण ब्रिटेन के कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। ब्रिटेन के हालात को देखते हुए भारत ने भी सतर्कता से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आपात बैठक की है। इसके अलावा ब्रिटेन से आए यात्रियों की कड़ी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।

इसके मद्देनजर कर्नाटक एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए यात्रियों की स्क्रीनिंग में तेजी लाई गई है। कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन में रिपोर्ट किए गए कोरोना के नए रूप के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर यात्री स्क्रीनिंग को बढ़ाया है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए परिपत्र के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर,  नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया है। इसके तहत 7 दिसंबर, 2020 तक ब्रिटेन से बेंगलुरू और मंगलुरु आए यात्रियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।