नई दिल्ली। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूत करने के लिए इजराइल ने भारत को बड़ी सौगात दी है. इजराइल ने बालाकोट में पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों में तबाही मचाने वाले लेजर गाइडेड स्पाइस-2000 बमों की पहली खेप आज भारतीय सेना को सौंप दी है. स्पाइस-2000 बमों की पहली खेप आज इजराइल से मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थिति भारतीय सेना के बेस में पहुंच गई है.
इजराइल ने स्पाइस-2000 बमों के साथ भारतीय सेना को मार्क 84 वॉर हेड सहित अन्य घातक बमों की खेप भी भारतीय सेना के सुपुर्द की है. माना जा रहा है कि लेजर गाइडेड स्पाइस-2000 बम और 84 वॉरहेड की बड़ी खेप आने के बाद हमारी सेना की क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ है. उल्लेखनीय है कि एक बार में पूरी इमारत को ध्वस्त करने की क्षमता रखने वाले स्पाइस-2000 लेजर गाइडेड होते हैं.
भारतीय सेना ने इन बमों का पहली बार इस्तेमाल बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए किया था. भारतीय वायु सेना का मिराज-2000 के जरिए स्पाइस-2000 बमों का इस्तेमाल आतंकी ठिकानों और दुश्मनों के मंसूबों को नेस्तनाबूत किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो जल्द ही सुखाई-30 को भी इजराइल के स्पाइस-2000 बमों से लैस किया जाएगा.