रोहतक/हिसार। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा रोहतक में रविवार को की गई परिवर्तन महारैली में आखिरकार उन चर्चाओं पर विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस को अलविदा कहते हुए नई पार्टी बना सकते हैं, या किसी राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं. हालांकि मंच से हुड्डा ने 25 सदस्यीय एक कमेटी बनाने का जरूर ऐलान किया है, जो इस पर आगे का निर्णय लेगी. इससे पहले रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के समर्थन में उमड़े तमाम नेताओं ने उनके नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही.
विधायक करण दलाल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना और रघुबीर कादियान ने मंच से ही कांग्रेस के हरियाणा नेतृत्व में बदलाव के लिए हुंकार भरी. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को इस बात पर विचार करना चाहिए. रैली रोहतक के मेला ग्राउंड में हुई थी. भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के वर्तमान शासन यानि बीजेपी की सत्ता से पहले लगातार 2 बार सीएम रह चुके हैं. हुड्डा सहित उनके गुट में शामिल तमाम नेतागण कांग्रेस के हरियाणा नेतृत्व यानि प्रदेशाध्यक्ष की कमान खुद के हाथों में चाहते है.
महा परिवर्तन रैली में आये नेताओं की बात की जाए तो हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, कांग्रेस नेता नेता रणसिंह मान, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, रामनिवास घोड़ेला, रणबीर महेंद्रा, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, रणधीर धीरा, नूह के पूर्व विधायक अवतार अहमद, भगत सिंह, धर्मबीर छोक्कर, राव बीरेंदर सिंह, उदयभान, रामेश्वर दयाल, विधायक कर्ण दलाल, राव नरेंद्र, पूर्व मंत्री मोहम्मद अलियास, पूर्व सांसद कैलाश सैनी, पूर्व सीपीएस जयबीर वाल्मीकि, सुमित्रा खटक सहित कई नेता मंच पर मौजूद थे.