इंडीज ने भारत को दिया 147 का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 146 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया. वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए जबकि रोवमें पॉवेल ने 32 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से दीपक चहर ने 3, नवदीप सैनी ने 2 और राहुल चहर ने एक विकेट लिया.
इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक चहर ने शुरुआती तीन विकेट लेकर विंडीज को दवाब में ला दिया था, लेकिन खेल के सबसे छोटे प्रारूप के दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया.
बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ. भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और बारिश के कारण गेंदबाजों के लिए मुफीद बनी परिस्थतियों का फायदा उठाने के लिए गेंदबाजी चुनी. चहर ने इसका भरपूर लाभ लिया और 14 रनों पर ही विंडीज के तीन विकेट चटका दिए.
चहर ने पहले सुनील नरेन (2) फिर इविन लुइस (10) और तीसरे विकेट के रूप में शिमरोन हेटमेयर (1) को पवेलियन भेजा. यहां से पोलार्ड और निकोलस पूरन (17) चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर के रास्ते पर लेकर आए. 14वें ओवर में नवदीप सैनी ने निकोसल पूरन (17) को विकेटकीपर ऋषभ पंत से कैच कराकर भारत को चौथी कामयाबी दिलाई.
15वें ओवर में पोलार्ड ने पंड्या को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 40 गेंदों का सामना करके एक चौका और पांच छक्के लगाए. 15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट खोकर 100 रन था. पोलार्ड की धमाकेदार पारी (58 रन, 45 गेंद, एक चौका और छह छक्के) का अंत आखिरकार नवदीप सैनी ने बोल्ड करके किया.
18वें ओवर में राहुल चाहर ने कार्लोस ब्रैथवेट (10) को वाशिंगटन सुंदर से कैच कराकर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया. इसके बाद रोवमैन पॉवेल ने 20 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए और पोलार्ड के काम को जारी रखा. कार्लोस ब्रैथवेट ने 10 और फाबियान एलेन ने नाबाद आठ रनों का योगदान दिया. भारत के लिए दीपक ने तीन, सैनी ने दो और अपना पहला मैच खेल रहे लेग स्पिनर राहुल चहर ने एक विकेट लिया.
भारत ने जीता टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. लेग स्पिनर राहुल चहर इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वहीं, सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, दीपक चहर भी अंतिम एकादश में शामिल हुए हैं. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और खलील अहमद को आराम दिया है.
Virat Kohli wins the toss and elects to bowl first against the West Indies.#WIvIND
टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: इविन लुइस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमेयर, कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, फाबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस.
3rd T20I. India XI: KL Rahul, S Dhawan, V Kohli, R Pant, M Pandey, K Pandya, W Sundar, D Chahar, B Kumar, R Chahar, N Saini http://www.bcci.tv/west-indies-v-india-2019/match/03 … #WIvInd
3rd T20I. West Indies XI: E Lewis, S Narine, N Pooran, K Pollard, S Hetmyer, C Brathwaite, R Powell, K Paul, F Allen, S Cottrell, O Thomas http://www.bcci.tv/west-indies-v-india-2019/match/03 … #WIvInd