आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 10वां मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) को 15 रन से हरा कर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के दिए 289 रनों का पीछा करती हुए वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 273 रन ही बना सकी.
वेस्टइंडीज की पारी के स्कोर का अपडेट
वेस्टइंडीज 273/9 (50 ओवर)
एश्ले नर्स ने 19 रन बनाए जबकि ओशाने थामस शून्य पर नाबाद लौटे.
वेस्टइंडीज 256/9 (47.3 ओवर)
वेस्टइंडीज का 9वां विकेट शेल्डन कोटरेल का गिरा, उन्हें मिचेस स्टार्क ने बोल्ड किया कोटरेल एक रन बनाकर आउट हुए.
वेस्टइंडीज 252/8 (46 ओवर)
46वें ओवर में वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरे. स्टार्क के इस ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट 16 रन बनाकर फिंच को कैच देकर आउट हुए. उसके बाद 252 के ही स्कोर पर जेसन होल्डर 51 रन बनाकर जाम्पा को कैच देकर आउट हुए.
252/7 (45.3 ओवर)
वेस्टइंडीज का 7वां विकेट 46 वें ओवर में गिरा.
वेस्टइंडीज 251/6 (41-45 ओवर)
45 ओवर तक होल्डर और ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज को मैच में बनाए रखा और होल्डर ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के साथ ही टीम के 250 रन भी पूरे किए. होल्डर 50 रन और ब्रैथवेट 16 रन बनाकर खेल रहे थे. 41वें ओवर में होल्डर ने दो चौके निकाले. वहीं 42वें ओवर में कुल्टर नाइल ने केवल दो रन दिए. इसके बाद पैट कमिंस ने 43वें ओवर में एक रन देकर दबाव बढ़ा दिया. 44वें ओवर में ब्रैथवेट ने एक छक्का लगाया और वेस्टइंडीज के लिए 10 रन निकले.
221/6 (40 ओवर)
जेसन होल्डर ने 37 रन बना लिए थे जबकि ब्रैथवेट ने खाता भी नहीं खोला था.
217/6 (39 ओवर)
वेस्टइंडीज को बड़ा झटका तब लगा जब आंद्रे रसेल को स्टार्क की गेंद पर मैक्सवेल ने लपक लिया. रसेल केवल 15 रन बनाकर आउट हुए. होल्डर ने 33 रन बना लिए थे.
38वें ओवर में रसेल ने छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के 200 रन पूरे किए. जाम्पा के इस ओवर में उन्होंने एक चौका भी लगाया. इससे पिछले ओवर में होल्डर ने स्टार्क को एक छक्का लगाया था.
191/5 (36 ओवर)
एडम जाम्पा के इस ओवर में जेसन होल्डर एलबीडब्ल्यू से रीव्यू में बच गए. जाम्पा के इस ओवर में केवल एक रन ही गया.
190/5 (31-35 ओवर)
35 ओवर की आखिरी गेंद पर शाई होप पैट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को मिड ऑन पर कैच देकर आउट हो गए. होप ने 68 रन बनाए. होल्डर ने उस समय तक 23 रन बना लिए थे. इस दौरान होल्डर ने तीन चौके लगाए और शाई होप ने एक चौका लगाया.
वेस्टइंडीज 160/4 (26-30 ओवर)
30वें ओवर की आखिरी गेंद को जेसन होल्डर को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन वे रीव्यू में बच गए. मैक्सवेल का यह ओवर मेडन था. उससे पहले होल्डर ने जाम्पा के ओवर में एक चौका भी निकाला. शाई होप की फिफ्टी पूरी होते ही शिमरोन हेटमायर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. मैक्सवेल ने कमिंस के साथ मिलकर उन्हें रन आउट किया. हेटमायर 21 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद शाई होप ने वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे किए. उससे पहले शाई होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. होप ने इसके लिए 76 गेंदों का सामना किया.
वेस्टइंडीज 133/3 (21-25 ओवर)
निकोलस पूरन के बाद शाई होप (38) और शिमरोन हेटमायर (17) ने मिलकर वेस्टइंडीज की पारी को संभाल लिया. दोनों ने मिलकर इन पांच ओवरों में 31 रन जोड़े. इस दौरान हेटमायर ने तीन और होप ने दो चौके लगाए और टीम को मैच में बनाए रखा.
वेस्टइंडीज 102/3 (16-20 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता एडम जाम्पा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दिलाई. पूरन 40 रन बनाकर फिंच को कैच देकर आउट हुए. वे टीम के 100 रन पूरे होने से एक रन पहले आउट हुए उनकी जगह शिमरोन हेटमायर बल्लेबाजी करने आए. 15 ओवर के बाद एडम जाम्पा के साथ स्टोइनिस ने गेंदबाजी की जाम्पा ज्यादा किफायती रहे.
वेस्टइंडीज 78/2 (11-15 ओवर)
10 ओवर के बाद निकोलस पूरन और शाई होप को रन बनाने में कुछ दिक्कतें आईं. इस दौरान 12वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर एक चौका लगा. 15 ओवर तक निकोलस पूरन ने 31 और शाई होप ने 15 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज 54/2 (6-10 ओवर)
10 ओवर तक निकोलस पूरन ने 19 और शाई होप ने 6 रन बना लिए थे. गेल के आउट होने के बाद पूरन ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली. और 8वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए. छठा ओवर पैट कमिंस ने मेडिन फेंका. सातवें ओवर में निकोलस पूरन ने दो चौके लगाए. उसके बाद नाथन कुल्टर नाइल के ओवर में पूरन दो चौके लगाकर टीम के 50 रन पूरे किए. तब तक पूरन ने 18 और शाई होप ने 3 रन बना लिए थे.
वेस्टइंडीज 31/2 (1-5 ओवर)
पहले पांच ओवर में क्रिस गेल ही छाए रहे और 5वें ओवर में वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट क्रिस गेल के रूप में गिरा. गेल को मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. गेल ने इस बार भी रीव्यू लिया, लेकिन वे अंपायर्स कॉल में आउट करार दिए गए. गेल ने 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्टर नाइल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. उनके साथ स्टीव स्मिथ की 73 रनों की शानदार पारी रही. इसके अलावा एलेक्स कैरी के 45 रन की बढ़िया पारी का भी योगदान रहा. वेस्टइंडीज के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा ओशाने थॉमस, शेल्डन कोटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए. कप्तान जेसन होल्डर को एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया 288/8 (49 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49 ओवर में ही 288 रन बनाकर आउट हो गई. इसी ओवर में पहले कुल्टर नाइल को ब्रैथवेट ने कप्तान होल्डर के हाथों कैच कराया. नाइल 92 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क भी होल्डर को कैच दे बैठे. स्टार्क 8 रन बना सके. एडम जम्पा बिना कोई गेंद खेले पवेलियन वापस गए.
277/8 (46-47 ओवर)
47वें ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रैथवेट ने पैट कमिंस को आउट किया उन्हें कॉरटेल ने कैच किया. कमिंस ने दो रन बनाए. उससे पहले 46वें ओवर में कुल्टर नाइल ने कोटरेल को दो छक्के और एक चौका लगाया इस ओवर में कोटरेल ने 16 रन दिए.
252/7 (40-45 ओवर)
45 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके थे. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट 45वें ओवर में स्टीव स्मिथ का गिरा. कोरटेल ने थॉमस की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर शानदार कैच कर लपका. स्मिथ 73 रन बनाकर आउट हुए. वहीं 44 ओवर में कुल्टर नाइल का कैच शिमरोन हेटमायर ने छोड़ा. 43 ओवर में ही कुल्टर नाइल ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी फिफ्टी 41 गेंदों में पूरी की.
202/6 (35-40 ओवर)
40 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया स्मिथ ने 58 रन बना लिए थे और कुल्टर नाइल ने तेजी से 40 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया 200 रन 39वें ओवर में पूरे हुए. स्मिथ ने 56 रन बना लिए थे और कुल्टर नाइल ने तेजी से 38 रन बना लिए थे. उससे पहले स्टीव स्मिथ ने 36वें ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. स्मिथ ने 77 गेंदों में अपनी फिफ्टी चौके के साथ पूरी की.
ऑस्ट्रेलिया 175/6 (30-35 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्मिथ के साथ कुल्टर नाइल ने संभाला. 35 ओवर तक स्मिथ ने 47 रन बना लिए थे और कुल्टर नाइल ने तेजी से 21 रन बनाए थे. उससे पहले 31वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 6वां विकेट रसेल ने गिराया. रसेन एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच कराया. कैरी 45 रन बनाकर आउट हुए. 31वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 6वां विकेट रसेल ने गिराया. रसेन एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच कराया. कैरी 45 रन बनाकर आउट हुए.
146/5 (25-30 ओवर)
स्मिथ ने 42 रन और स्टोईनिस ने 45 रन बनाए. 25 ओवर के बाद स्मिथ और स्टोइनिस को रन बनाने में ज्यादा आसानी हुई. वे हालांकि खुल कर नहीं खेल सके लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया के रन बनते रहे.
119/5 (20-25 ओवर)
25 ओवर तक स्मिथ ने 34 रन और स्टोईनिस ने 26 रन बनाए. पारी का 22वां ओवर जेसन होल्डर ने मेडिन फेंका. 22 ओवर तक रनों के लिए संघर्ष करने के बाद एलेक्स कैरी ने कुछ तेजी दिखाई और 24 ओवर तक टीम के 100 रन भी पूरे कर लिए. पहले कैरी ने ओशाने थॉमस के ओवर में दो चौके लगाए. फिर कैरी ने कोटरेल को निशाना बनाते हुए 24वें ओवर में तीन चौके जड़े. स्मिथ ने 26 रन बना लिए और एलेक्स कैरी ने 25 रन बना लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया 83/5 (15-20 ओवर)
पांच विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और कैरी को रन बनाने में खासी दिक्कत आ रही था. उस समय तक स्मिथ ने 23 रन बना लिए और एलेक्स कैरी ने एक रन बना लिया था. 18वें ओवर में वेस्टइंडीज ने रीव्यू गंवाया जब कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर टीम ने एलेक्स कैरी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू के लिए रीव्यू लिया. स्मिथ ने 23 रन बना लिए थे, जबकि कैरी तब खाता नहीं खोल सके थे. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट तब गिरा जब 17वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान जेसन होल्डर की शॉट पिच गेंद को पुल करने की कोशिश की और वे मिड विकेट पर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे. स्टोइनिस 19 रन बनाकर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया 75/4 (10- 15 ओवर)
10 ओवर के बाद से स्मिथ और स्टोइनिस ने मौके देख कर चौके मारने शुरू किए और उन्हें सफलता भी मिली लेकिन 13 ओवर के बाद वे ऐसा नहीं कर सके. विंडीज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदें फेंकनी फिर से शुरू कर दी थी. 15 ओवर तक स्मिथ ने 22 रन और स्टोईनिस ने 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 11वें ओवर में पूरे हुए. तब स्मिथ ने 8 रन और स्टोइनिस ने 8 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया 48/4 (5-10 ओवर)
10 ओवर तक वेस्टइंडीज ने चार विकट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. 10 ओवर तक स्मिथ ने 4 रन और स्टोइनिस ने 8 रन बनाए. शेल्डन कार्टेल ने अपने चार ओवर में दो विकेट लिए थे. दसवें ओवर में स्टोइनिस ने कार्लोस ब्रैथवेट को दो चौके लगाए. फिर भी स्मिथ और स्टोइनिस पर विकेट बचाने का दबाव भी नजर आया.
ग्लेन मैक्सवल का विकेट गिरा- 38/4 (7.4 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका कोटरेल ने दिया. कोटरेल ने ग्लेन मैक्सवेल को एक शानदार बाउंसर पर विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच कराया. मैक्सवेल शू्न्य पर आउट हुए.
उस्मान ख्वाजा को रसेल ने किया चलता- 36/3 (7 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका आंद्रे रसेल ने दिया. रसेल ने ख्वाजा को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच कराया. ख्वाजा 13 रन बनाकर आउट हुए.
32/2 (1-5 ओवर)
पहले पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन जरूर बना लिए थे, लेकिन टीम ने फिंच और वार्नर के विकेट भी खो दिए थे. इस दौरान ख्वाजा ने दो चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट तीसरे ओवर में कप्तान एरॉन फिंच का गिरा, फिंच को ओशान थामस ने विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट कराया. फिंच 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शेल्डन कोटरेल ने डेविड वार्रन को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया. वार्नर तीन रन बनाकर आउट हुए. तीसरे ओवर में ख्वाजा ने एक चौका लगाया था.
15/0 (2 ओवर)
फिंच ने 6 रन और वार्नर ने 2 रन बनाए. शेल्डन कोटरेल ने इस ओवर में 5 रन दिए.
10/0 (1 ओवर)
पहले ओवर में ओशाने थॉमस दिशा से भटके और पहली ही गेंद पर वाइड और चार रन बाय दे दिए. इस ओवर में एक नोबॉल भी फेंकी. फिंच ने 2 रन और वार्नर ने 2 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरूआत एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने की. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर ओशाने थॉमस ने फेंका.
जेसन होल्डर ने जीता टॉस
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपने पहले मैच जीत चुकी हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दावेदारों की रेस में है, वहीं वेस्टइंडीज को भले ही इस दौड़ में शामिल नहीं बताया गया हो, लेकिन वह किसी भी टीम का खेल पलटने मे सक्षम मानी जा रही है. टीम में ऐसा हाल ही में करके भी दिखाया है.
वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव किया गया है. डैरैन ब्रावो की जगह इवान लुईस को टीम में शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इस बार वही टीम खेल रही है जो अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी.
कैसा रहेंगे मौसम और पिच
पिच इस बार भी बादल छाए रहने की उम्मीद है.इसी मैदान पर वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पहले मैच में हराया था. जिसमें वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई थी. इस मैच में भी फास्ट बोलर्स के छाए रहने की उम्मीद की जा सकती है. पिच पर घास तो है लेकिन हरी घास नहीं है. पिच बल्लेलबाजी के लिए ज्यादा मुफीद है. इससे पहले इंग्लैंड पाकिस्तान मैच में भी दोनों टीमों ने 300 से ज्यादा रन बनाए थे. यह मैच पाकिस्तान वेस्टइंडीज मैच के बिलकुल उलट ही निकला था. वैसे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है जैसा कि पिछले दोनों मैच में हुआ था.
विश्व कप में अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 9 मैच हुए हैं इनमें से पांच बार वेस्टइंडीज और चार बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीते हैं.
वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे पता चला है कि इस टीम के पास गेंदबाजी में भी गहराई है. ओशाने थॉमस ने दमदार गेंदबाजी की थी. शेल्डन कॉटरेल, कप्तान जेसन होल्डर और रसेल ने भी अपना योगदान दिया था.
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल.