शनिवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बनिहाल में हुए धमाके मामले में खुलाया हुआ है. बनिहाल में भी पुलवामा की तरह सीआरपीएफ के ऊपर अटैक की साजिश रची गई थी. लेकिन जैश ने नहीं, बल्कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने आतंकी साजिश किया था. इस मामले में रामबाण से ओवैस अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ओवैस अहमद मलिक को जम्मू ले जाया गया था. कार में दो सिलिंडर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे.
जांच में पता चला है कि कार पर जम्मू-कश्मीर का नंबर प्लेट लगा था, लेकिन वह फर्जी था. कार असल में हरियाणा में रजिस्टर्ड थी.
ब्लास्ट से कार के कई हिस्से उड़ गए थे. सीआरपीएफ की बस को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा था.
हादसे के पास सीआरपीएफ काफिले में 6-7 बस थी और करीब 40 जवान थे. फिलहाल, काफिला आगे रवाना हो गया है.
ब्लास्ट में सैंट्रो कार इस्तेमाल की गई थी. पुलवामा अटैक के करीब डेढ़ महीने बाद घटना को अंजाम दिया गया था.
ब्लास्ट में कार के परखच्चे उड़ गए थे और ड्राइवर लापता बताया जा रहा था. ब्लास्ट सिलिंडर से हुआ बताया गया था.