नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (जनवरी 31, 2020) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि CAA पर हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, बल्कि हमको फ्रंटफुट पर और आक्रामक रहना है। बैठक में उन्होंने कहा कि CAA से किसी की नागरिकता नहीं जा रही है, बल्कि नागरिकता देने के लिए यह लाया गया है।
Had an excellent meeting with the NDA family.
Our alliance represents India’s diversity and dynamism. NDA has made a mark for its pro-people and good governance related development programmes that are empowering millions.
प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दौरान आक्रामक रूप से CAA पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को कहा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक अन्य नागरिकों की तरह ही हमारे अपने हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव में पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से विश्वास जताते हुए कहा गया कि एनडीए चट्टान की तरह उनके पीछे खड़ी है।
इस प्रस्ताव में कहा गया कि नागरिकता कानून के जरिए गाँधी जी के सपने को साकार किया गया है। यह प्रस्ताव रामविलास पासवान ने पेश किया था। प्रस्ताव में बोडो समझौता, धारा 370, नागरिकता कानून आौर करतारपुर का जिक्र किया गया है।