नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी अंकों की गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.54 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 575.34 अंकों तक पहुंच गई और यह 36,542.88 पर कारोबार करते देखा गया.
निफ्टी भी लगभग इसी समय 180.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,816.70 पर कारोबार करते देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 276.05 अंकों की तेज गिरावट के साथ 36,842.17 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 101.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,895.80 पर खुला.
आज सोमवार को भारतीय रुपया 17 मई के बाद के सबसे न्यूनतम स्तर पर खुला है. रुपया आज डॉलर के मुकाबले 55 पैसे कमजोर होकर खुला. जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 70.14 रुपये पर आ गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 69.59 रुपये पर बंद हुआ था.