आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खेलते हुए 241 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उसके बाद टॉम लाथम ने 47 रन, केन विलियम्सन ने 30 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकट ने 3-3 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया.
इंग्लैंड 59/1 (16 ओवर)
लॉकी फर्ग्युसन के पहले ओवर में तीन रन आए. जॉनी बेयरस्टो- 32 रन. जो रूट- 7 रन.
इंग्लैंड 56/1 (11-15 ओवर)
न्यूजीलैंड की बढ़िया गेंदबाजी के बावजूद बेयरस्टो और रूट डटे रहने में कामयाब रहे. कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपना पहला ओवर, यानि पारी की 11वां ओवर, मेडन फेंका और बेयरस्टो का कैच भी छोड़ा. मैट हेनरी ने 12ओवर और अपना लगातार दूसरा ओवर मेडन फेंका. यह पारी का लगातार तीसरा मेडन ओवर था. चार ओवर बाद बेयरस्टो ने मैट हेनरी को दो चौके लगाने में सफलता पाई और इंग्लैंड के 50 रन भी पूरे हुए. 15वें ओवर में ग्रैंडहोम ने बिना बाउंड्री दिए 5 रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 31 रन. जो रूट- 6 रन.
इंग्लैंड 39/1 (10 ओवर)
इन पांच ओवरों में जेसन रॉय का विकेट गिरने के बाद भी बेयरस्टा कुछ चौके निकालने में कामयाब हुए. छठे ओवर में मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई और जेसन रॉय से चौका खाने के बाद उन्हें विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच कराया. इसके अगले ओवर में बेयरस्टो ने बोल्ट को चौका लगाया, लेकिन इसके अलावा बोल्ट से वे परेशान ही रहे. 8वें ओवर में मैट हेनरी ने एक रन दिया और जो रूट का खाता खुला. 9वें ओवर में बेयरस्टो ने फिर बोल्ट को एक चौका लगाने में कामयाबी हासिल की. मैट हेनरी ने जो रूट को 10वां ओवर मेडन फेंका. जॉनी बेयरस्टो- 18 रन. जो रूट- 2 रन.
इंग्लैंड 24/0 (1-5 ओवर)
पहले पांच ओवरों में न्यूजीलैंड के बॉलर्स की तमाम कोशिशें बेकार गईं. पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने जेसन रॉयके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन रॉय अंप्यार्स कॉल में बच गए. न्यूजीलैंड का रीव्यू बरकरार रहा. बोल्ट के ओवर में केवल एक रन गया. मैट हेनरी के पहले ओवर में रॉय ने लॉन्ग ऑन पर चौका निकाला. तीसरे ओवर में रॉय ने इस ओवर में बोल्ट को चौका लगाया. इस ओवर में सात रन आए. मैट हेनरी के दूसरे ओवर में रॉय ने एक ऊंचा शॉट लगाया, लेकिन वह नो मैन्स लैंड में गिरी. ओवर से चार रन आए. 5वें ओवर में बोल्ट को बेयरस्टो ने दो चौके लगाए. जेसन रॉय- 13 रन. जॉनी बेयरस्टो- 10 रन.
इंग्लैंड की पारी की शुरूआत जेसन रॉय और जॉना बेयरस्टो ने की. न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका.
46वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केवल तीन रन दिए. 47वें ओवर में न्यूजीलैंड पर ज्यादा रन बनाने के दबाव काम कर गया. कॉलिन ग्रैंड होम वोक्स की गेंद पर वोक्स की गेंद पर जेम्स विंस को मिड ऑन पर कैच दे बैठे. ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर आउट हुए. वोक्स ने इस ओवर में छह रन दिए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने पांच सिंगल्स दिए. फिर वोक्स ने 49वें ओवर में टॉम लाथम को मिड ऑफ पर जेम्स विंस के हाथों लपकवाया. लाथम ने 47 रन बनाए. इस ओवर में बाय में चौके के साथ एक नो बॉल भी हुई. आखिरी गेंद पर मैट हेनरी ने चौका लगाया. ओवर में 13 रन आए. आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने मैट हेनरी को बोल्ड किया. मैट हेनरी ने चार रन बनाए. मिचेल सैंटनर- 5 रन. ट्रेंट बोल्ट- 1 रन.
न्यूजीलैंड 211/5 (41-45 ओवर)
40 ओवर के बाद गेंद और बल्ले में बढ़िया मुकाबला रहा, लेकिन ज्यादातर गेंद ही जीती. 41वें ओवर में प्लंकट ने केवल दो रन दिए. फिर 42वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने 5 रन दिए. मार्क वुड ने इस ओवर में लेग बाय से चौका गया. इस ओवर में 10 रन दिए. इस ओवर में जोफ्रा आर्चर ने बिना बाउंड्री दिए 8 रन दिए. इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 200 रन भी पूरे हुए. मार्क वुड के ओवर में लाथम ने छक्का लगाया. इस ओवर में केवल 7 रन आए. टॉम लाथम- 39 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 12 रन.
न्यूजीलैंड 179/3 (36-40 ओवर)
इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले. 36वें ओवर में मार्क वुड ने केवल एक रन दिया. इसके बाद लाथम ने प्लंकट के ओवर में एक चौका लगाया. ओवर से छह रन आए. फिर लाथम ने मार्क वुड को भी चौका लगाया. 39वें ओवर में प्लंकट ने नीशम से चौका खाने के बाद उन्हें मिड ऑन पर जो रूट को कैच कराया. फिर मार्क वुड ने 40वें ओवर में 6 रन दिए. टॉम लाथम- 24 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 5 रन.
न्यूजीलैंड 152/4 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में बेन स्टोक्स ने अपने पहले ओवर में चार सिंगल्स दिए इसके बाद आदिल राशिद ने चार सिंगल्स दिए. फिर स्टोक्स ने अपने दूसरे ओवर में 7 रन दिए. मार्क वुड ने न्यूजीलैंड को एक और झटका रॉस टेलर को एलबीडब्ल्यू कराकर दिया. बाद में रीप्ले में दिखा कि टेलर आउट नहीं थे. लेकिन न्यूजीलैंड पहले ही रीव्यू गंवा चुका था. 35वां ओवर न्यूजीलैंड के लिए बढ़िया रहा जिसमें जेम्स नीशम ने बेन स्टोक्स को दो चौके लगाए. न्यूजीलैंड के 150 रन भी पूरे हुए. टॉम लाथम- 12 रन. जेम्स नीशम- 9 रन.
न्यूजीलैंड 126/3 (26-30 ओवर)
विलियम्सन के विकेट का असर साफ इन पांच ओवरों में दिखा. 26वें ओवर में आदिल राशिद ने 5 रन दिए. 27वें ओवर में लियाम प्लंकट ने हेनरी निकोल्स को बोल्ड कर दिया. निकोल्स 55 रन बनाकर आउट हुए. प्लंकट ने ओवर में चार रन दिेए. इसके बाद आदिल राशिद ने चार रन दिए. फिर प्लंकट के ओवर में लाथम केवल एक रन ले सके. आदिल राशिद ने अपने 7वें ओवर में केवल तीन रन दिए. रॉस टेलर- 9 रन. टॉम लाथम- 5 रन.
न्यूजीलैंड 109/2 (21-25 ओवर)
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड के बैटिंग में रफ्तार आई जो ज्यादा देर न रह सकी. मार्क वुड ने 21वें ओवर में 7 रन दिए. बेयरस्टो ने एक चौका बचाया. 22वें ओवर में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. इस ओवर में आदिल राशिद ने चार रन दिए. इसके बाद लियाम प्लंकट ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई और केन विलियम्सन को विकेट के पीछे लपकवाया. इस विकेट के लिए इंग्लैंड को रीव्यू ले पड़ा. विलियम्सन के आउट होने को दबाव दिखाई दिया और आदिल राशिद के ओवर से बिना बाउंड्री के 5 रन निकले और 25वें ओवर में प्लंकट ने केवल एक रन दिया. हेनरी निकोल्स- 49 रन. रॉस टेलर- 3 रन.
न्यूजीलैंड 91/1 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में निकोल्स ने प्लंकट की पहली ही गेंद पर चौका लगाया. लेकिन ओवर से केवल 5 रन ही आ सके. 17वें ओवर में मार्क वुड ने इस ओवर में केवल दो रन दिए. आदिल राशिद ने अपने पहले ओवर में बिना बाउंड्री दिए 7 रन दिए. 19वें ओवर में मार्क वुड ने निकोल्स को चौका देकर सात रन दिए.आदिल के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विलियम्सन ने चौका लगाया. इस ओवर से सात रन आए. हेनरी निकोल्स- 40 रन. केन विलियम्सन- 24 रन.
न्यूजीलैंड 63/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर से न्यूजीलैंड ने अपने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की. निकोल्स ने वोक्स को चौका लगाया. वोक्स ने 7 रन दिए. इसके बाद लियाम प्लंकट ने पहले ओवर में छह रन दिए. 13वें ओवर में क्रिस वोक्स ने केवल एक रन दिया. फिर प्लंकट के ओवर में न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हुए. निकोल्स ने इस ओवर में चौका लगाया. 15वें ओवर में मार्क वुड ने अपने पहले ओवर में दो वाइड, एक लेग बाय और केन विलियम्सन को एक चौका दिया. हेनरी निकोल्स- 29 रन. केन विलियम्सन- 9 रन.
न्यूजीलैंड 33/1 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में जोफ्रा आर्चर की वापसी केवल चार रन दिए. फिर 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स की अपील पर अंपायर ने गप्टिल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया जिसके बाद गप्टिल रीव्यू गंवा बैठे. गप्टिल ने 18 गेंदों पर 19 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पर दबाव बना और आर्चर और वोक्स के ओवर में केवल एक-एक रन गया. 10वें ओवर में विलियम्सन ने खाता खोला. आर्चर के ओवर में से केवल दो रन आए. हेनरी निकोल्स- 10 रन. केन विलियम्सन- 1 रन.
न्यूजीलैंड 24/0 (1-5 ओवर)
पहली गेंद क्रिस वोक्स की वाइड फेंकी, फिर वोक्स की चार डॉट बॉल गेंद रहीं. इसके बाद गप्टिल ने चौका लगाया. जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में केवल तीन रन दिए इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर गप्टिल पूरी तरह बीट हुए लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. क्रिस वोक्स के दूसरे ओवर में हेनरी निकोल्स को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था, लेकिन वे रीव्यू में बच गए. ओवर में निकोल्स ने दो रन निकाले. आर्चर के दूसरा ओवर की दूसरी गेंद पर ही गप्टिल ने थर्ड मैन पर छक्का और उसके बाद चौथी गेंद पर स्टेट ड्राइव का चौका लगाया.
क्रिस वोक्स ने 5वें ओवर में केवल दो सिंगल्स दिए. मार्टिन गप्टिल- 18 रन. हेनरी निकोल्स- 4 रन.न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका.
दोनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीम वही हैं जो सेमीफाइनल में खेली थी.
मौसम और पिच
लॉर्ड्स में सुबह बारिश हो रही थी लेकिन अब कवर्स हटाए जा चुके हैं. सुबह की बारिश कीवजह से टॉस अहम हो जाएगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद कर सकती है. लेकिन मौसम दूसरी पारी में भी गेंदबाजों को साथ दे सकती है. इस बार भी लॉर्ड्स के रिकॉर्ड के मुताबिक एक लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है, इसके बावजूद लॉर्ड्स में कई बेहतरीन पारियां देखने भी मिली हैं. इस मैदान पर इस विश्व कप में चार मैच हुए हैं. इन चारों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है.
टीमें:
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.