नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायक एसटी सोमशेखर ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें और बढ़ी दी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बागी विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक के सुधाकर दिल्ली में हैं और वह भी हमारे समर्थन में हैं. वह जल्द ही मुंबई आकर हमसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आर अशोक का हमसे कोई लेना-देना नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी नेता के मुंबई में होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वह यहां क्यों हैं.
बता दें कि करीब एक दर्जन विधायकों के इस्तीफे के कारण संकट में फंसी कांग्रेस जेडीएस की सरकार अब शक्ति परीक्षण का सामना करने जा रही है. इस बीच दो बागी विधायकों के इस्तीफे वापस लेने की खबरें आ रही हैं. नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज ने शनिवार को कहा कि मैंने और सुधाकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. मेरी पार्टी के सभी नेताओं ने मुझसे कहा है कि मुझे अपनी पार्टी में ही रहना चाहिए. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपना इस्तीफा वापस लूंगा.