भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरे मैच में कप्तान केन विलियम्सन का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की पारी धीमी ही रही. क्रीज पर रॉस टेलर (36 गेंदों पर 13 रन) और टॉम लाथम (12 गेंदों पर 7 रन) टीम के लिए रनों की गति नहीं बढ़ा सके जबकि वे अपने विकेट बचाने में कामयाब जरूर रहे. न्यूजीलैंड: 70/3 (20 ओवर)
युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका देते हुए कप्तान केन विलियम्सन को हार्दिक पांड्या के हाथों लपकवा कर पवेलियन वापस भेज दिया. विलियम्सन ने चार चौकों की मदद से 48 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड: 59/3 (16.2 ओवर)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने टीम के 50 रन 12 ओवर में पूरे किए. न्यूजीलैंड: 50/2 (12 ओवर)
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो झटकों के बाद विकेट बचाने पर जोर दिया. पहले 10 ओवर तक टीम की पारी कप्तान केनविलियम्सन (19) और रॉस टेलर (4) ने संभाली. न्यूजीलैंड: 42/2 (10 ओवर)
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. भुवी ने मार्टिन गप्टिल को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. गप्टिल अपनी टीम की पारी को गति देने की कोशिश कर ही रहे थे. उन्होंने एक चौके और एक छक्के के साथ न्यूजीलैंड: 26/2 (6.1 ओवर)
दूसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिला दी. शमी की गेंद पर कोलिन मुनरो को स्लिप पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. न्यूजीलैंड: 10/1 (2 ओवर)
मैच के दूसरे ओवर में दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद शमी की गेंद पर कोलिन मुनरो का कैच छोड़ दिया. शमी के ओवर की चौथी गेंद ने मुनरों के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक से थोड़ी दूर गई. इस कठिन कैच को कार्तिक हाथ ही लगा सके और गेंद थर्ड मैन की ओर चली गई.
टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. वहीं न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने की न्यूजीलैंड: 4/0 (1 ओवर)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए है. एमएस धोनी की जगह दिनेश कार्तिक आए हैं, जबकि विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या को लिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड टीम में एक बदलाव किया गया है. कोलिन डी ग्रैंडहोम की जगह मिचेल सेैंटनर को लिया गया है.
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हमें लगता है कि लाइट में गेंद बल्ले पर बेहतर आती है. हम संतुष्ट हैं. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि हमें स्कोरिंग रेट बढ़ाना होगा. पिछले मैच में हम 340 स्कोर कर सकते थे. दो बदलाव हैं एमएस धोनी की हैमस्ट्रिंग की शिकायत है, कार्तिक की वापसी हुई है. हार्दिक विजय शंकर की जगह आए हैं.
टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सीरीज अपने नाम करने को बेताब है. शनिवार को ही दूसरे वनडे में 90 रनों की बड़ी जीत के बात टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. यह मैच जीतकर टीम इंडिया न्यूजीलैंड में दसरी बार सीरीज अपने नाम करना चाह रही हैं. कप्तान विराट कोहली का यह सीरीज का आखिरी मैच है.
बीसीसीआई ने विराट को इस मैच के बाद आराम दिया है. विराट चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद वह अपने अभियान का अंत जीत के साथ करें.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडु, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर.