“दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना UP सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
राम गोपाल मिश्रा के परिजनों ने 15 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात। सीएम ने बहराइच की घटना को ‘अक्षम्य’ बताते हुए पीड़ित परिवार को ‘न्याय’ का भरोसा दिलाया। मिश्रा की 13 अक्टूबर को बहराइच में दुर्गा विसर्जन जुलूस पर हमला करने वाले इस्लामी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थी।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राम गोपाल के परिजन-रिश्तेदार हत्यारों को फाँसी देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की माँग कर रहे हैं। राम गोपाल के पिता ने कहा है कि हत्यारों ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया है। इन लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर/एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, “दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना UP सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की।
दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना @UPGovt की शीर्ष… pic.twitter.com/gXMvLfcP0D
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2024
रामगोपाल की पत्नी, माता और पिता ने दोपहर लगभग 1 बजे CM योगी से मुलाकत की। इस दौरान भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी पीड़ित परिजनों के साथ थे। मुख्यमंत्री से मिल कर राम गोपाल के परिजन रोने लगे। योगी आदित्यनाथ ने उनको ढाढ़स बँधाया।
#WATCH | Family members of the deceased of the Bahraich incident meet Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, in Lucknow. pic.twitter.com/wwhZQMmO0R
— ANI (@ANI) October 15, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh | Bahraich incident | On UP CM Yogi Adityanath to meet the victim’s family, the deceased’s father Kailash Nath says, “…My son has been killed. I want the culprits to be punished. They have destroyed my family. They must be punished for this.” pic.twitter.com/dtvG3t4zeK
— ANI (@ANI) October 15, 2024
इसी घटना पर राम गोपाल मिश्रा के रिश्तेदार प्रमोद का भी बयान आया है। प्रमोद ने आरोप लगाया है कि राम गोपाल की हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही एक बड़ी वजह है। उन्होंने कहा, “गोपाल जब झंडा लहराते हुए आगे बढ़ा तो अब्दुल हमीद के लड़के उसे खींच ले गए।” प्रमोद का यह भी दावा है कि राम गोपाल को बचाने के लिए जब कुछ ग्रामीण आगे बढ़े तो उनके ऊपर भी गोलियाँ बरसाई गई।
#WATCH | Uttar Pradesh | Deceased in the Bahraich violence Ramgopal Mishra’s relative, Pramod Kumar says, “This incident happened due to the negligence of police. If we had got protection from the police then this wouldn’t have happened…We demand that the culprits should be… pic.twitter.com/ySGFx5YWwA
— ANI (@ANI) October 15, 2024
प्रमोद ने बताया कि रामगोपाल के परिजनों की सबसे अहम माँग कातिलों को सजा और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए है। इसी के साथ दिवंगत गोपाल की पत्नी को उचित मुआवजा मिलने की भी उम्मीद जताई गई है। पीड़ित परिजनों को इस बात का भरोसा है कि योगी सरकार में उनके साथ न्याय होगा।