पू्र्व वन मंत्री हरक सिंह रावत, आईएफएस अफसर सहित बीजपी नेता के ठिकानों में ईडी ने छापेमारी की। घर में करोड़ों रुपयों के कैश मिलने के बाद ईडी टीम भी हैरान रह गई। पाखरो टाइगर सफारी घपले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1.10 करोड़ रुपये की नगदी कब्जे में ली है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कार्बेट के पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण कार्यों में घपले और कैंपा फंड में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को एक साथ 17 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, श्रीनगर, लैंसडौन, काशीपुर, ऋषिकेश के साथ ही दिल्ली और हरियाणा में हुई।
ईडी की तरफ से बयान में कहा गया है कि कार्रवाई हरक सिंह रावत और उनके सहयोगियों के ठिकाने के साथ आईएफएस किशन चंद (रिटायर), सुशांत पटनायक, राहुल और रिटायर रेंजर बृज बिहारी शर्मा के ठिकाने पर हुई।
कई डील के साक्ष्य भी मिले
ईडी ने छापेमारी के दौरान ऐसे दस्तावेजों पर भी फोकस किया, जिससे तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत, वन अफसरों और निर्माण ठेकेदारों की मिलीभगत साबित की जा सके। ईडी अफसरों ने बताया कि इस तरह के काफी दस्तावेज मिले हैं, जिससे घपले में रकम का लेनदेन साबित हो रहा है।