ग्रुप ए अधिकारी बनने पर पैतृक गांव कन्नूपुर में डॉ. अलका सिंह का अभिनंदन

अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के गांव कन्नूपुर की निवासी डॉ. अलका सिंह के शैक्षिक अधिकारी (अनुसंधान एवं मूल्यांकन) ग्रुप ए गैजेटेड पद पर नियुक्त होने पर उनके पैतृक गांव कन्नूपुर में जश्न का माहौल है। डॉ. अलका सिंह का सम्मान करने के लिए आज ग्राम सभा कन्नूपुर की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नी देवी समेत गांव के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर गांव की बेटी को उसकी कामयाबी पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। दिल्ली यूनिवर्सटी से ग्रेजुएशन एवं बीएड और जामिया यूनिवर्सिटी से एजुकेशन में पीएचडी कर चुकीं अलका सिंह का कहना है कि उनकी कामयाबी इस बात का सबूत है कि सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने वाला व्यक्ति भी सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है और टॉप पर पहुंच सकता है। राजेन्द्र सिंह की पुत्री डॉ. अलका ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में मात्र एक पद रिक्त होने के बावजूद यह सफलता हासिल की है। इस खुशी के मौके पर डॉ. अलका के परिवार की ओर से 200 लोगों को कंबल वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *