बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोटा ग्रामीण की रामगंजमंडी पुलिस ने ओसामा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओसामा अपने दो साथियों के साथ बिना नंबर की गाड़ी में सवार था। थाने में पुलिस ओसामा शहाब से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। गौरतलब है कि जान से मारने की धमकी और रंगदारी मामले में ओसामा शहाब पर सीवान और मोतिहारी में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के बाद से ओसामा शहाब फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपिया खुर्द में जमीन संबंधी विवाद के मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत चार लोगों का नाम प्राथमिकी में सामने आया था। पीड़ित अभिषेक कुमार व डॉ. रंजीत कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी। पीड़ित ने पुलिस को आवेदन में बताया है कि छपिया खुर्द में 42 कठ्ठा अपनी पुस्तैनी जमीन लक्ष्मीपुर निवासी अर्जुन यादव को बेंचने को लेकर एक अक्टूबर को एग्रीमेंट किया है। इस जमीन पर एग्रीमेंट धारी जब कार्य कराने जाते हैं तो उन्हें काम बंद कर दो या जमीन छोड़ दो की मोबाइल फोन से धमकी दी जाती है। ह्वाट्सअप कॉल के जरिए ओसामा व मो. सलमान पर धमकी देने का आरोप है।