दुख इस बात का है कि… इजरायल पर हमले के बीच बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पाक पर भी वार

दुख इस बात का है कि... इजरायल पर हमले के बीच बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पाक पर भी वारदुनिया ने अब यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि किसी भी हिस्से में हुई आतंकवादी घटना मानवता के खिलाफ एक अपराध होती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पी-20 की मीटिंग को संबोधित करने के दौरान यह बात कही। उन्होंने इजरायल पर हुए हमास के हमले का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना ही यह बात कही। उन्होंने इस दौरान जी-20 देशों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा कि आतंक से निपटने के लिए एक वैश्विक नीति न होने और उसकी परिभाषा तय न किए जाने का फायदा आतंकवाद को पालने वालों को मिलता रहा है।

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही कहा कि भारत ने तो संसद पर भी हमला झेला है, लेकिन हम मजबूती के साथ उबरे और ऐसे खतरों से निपटे। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2001 में आतंकवादियों ने भारत की संसद पर उस वक्त हमला बोला था, जब सत्र चल रहा था। उनका प्लान था कि भारत की संसद और पूरी व्यवस्था को ही खत्म कर दिया जाए। उन्होंने इस दौरान हमास का जिक्र नहीं किया, लेकिन साफ कहा कि आज दुनिया संकट से गुजर रही है और उससे निपटने के लिए एकजुटता जरूरी है। यह भी कहा कि संघर्षों से किसी का फायदा नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *