उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. 4 मंजिला पक्का मकान के ढह जाने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. इनमे से 10 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है.
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. ये हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां हाशिम नाम के शख्स का 4 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया. मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के सीएमएस ने की है.
वहीं घटनास्थल पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 अभी भी फंसे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम आ गई है. एनडीआरएफ को भी बुला लिया गया है. रेस्क्यू अभियान जारी है.
इस हादसे को लेकर एसपी दिनेश सिंह ने कहा, 3 बजे हाशिम नाम के शख्स का मकान गिरने की सूचना मिली, जिसमें 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 लोग अभी फंसे हुए हैं, एसडीआरएफ आ गई है, एनडीआरएफ भी थोड़ी देर में पहुंच रही है, कोशिश की जा रही है. सबको बचा लिया जाएगा.
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम रोशनी बानो (उम्र-22 साल) और हकीमुद्दीन (उम्र-28 साल) है. वहीं घायलो में महक, शकीला, सलमान, सुलतान, जैनब, कुलसुम, जफरूल और समीर शामिल है.