मुंबई में इंडिया गठबंधन की होने वाली तीसरी अहम बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। चर्चा हो रही थी कि इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की तैयारी है। लेकिन आज पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि हमे कुछ बनना, ना मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा है। वो तो दूसरे लोगों को बनाया जाएगा, हम तो सबको एकजुट करना चाहते हैं, और सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें। हम तो सब के हित में चाहते हैं, यह कभी मत सोचिए कि हम लोग कुछ चाहते हैं।
इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन में कुछ और दल शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम शुरू से यह बात बोल रहे हैं। हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं। हम चाह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव की सीटों का बंटवारा जल्द हो और तय हो जाए कि कौन-कौन, कहां-कहां से लड़ेगा।
पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा था कि विपक्ष क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है। नीतीश ने कहा हम विपक्षी एकता की अगली बैठक में भाग लेने मुंबई जा रहे हैं। वहां हम सब पुन एक साथ मिल बैठकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी पर निर्णय लेंगे।
मालूम हो कि विपक्षी एकता पर अगली बैठक मुंबई में एक सितंबर को होनी है। इससे पहले दो बैठकें हो चुकी हैं। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी, जिसमें 15 दलों के शीर्ष नेता भाग लिये थे। दूसरी बैठक में बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी, जिसमें 26 दलों के नेता शामिल हुए थे। इसी बैठक में विपक्षी महागठबंधन का नाम ‘इंडिया’ दिया गया था।