पाकिस्तान में मंत्री बनेगी आतंकी यासीन मलिक की पत्नी, उम्रकैद की सजा काट रहा है JKLF चीफ

यासीन मलिक अपनी पत्नी मुशाल हुसैन मलिक के साथ (Photo- Facebook/File)नई दिल्ली। कश्मीर के अलगाववादी नेता और टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद यासीन मलिक (Yasin Malik) की पत्नी मुशाल हुसैन (Mushaal Hussein) पाकिस्तान की अंतरिम सरकार में मंत्री बनने जा रही हैं. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री बनाया गया है. वह काकर के कैबिनेट में मानवाधिकारों पर पीएम की विशेष सहायक होंगी.

यासीन मलिक को पिछले साल मिली थी उम्रकैद की सजा

– पिछले साल 24 मई को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

– यासीन मलिक को ट्रायल कोर्ट ने यूएपीए की धारा 121 और धारा 17 (टेरर फंडिंग) के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई थी. यानी, दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा मिली थी.

– इसके अलावा मलिक को पांच अलग-अलग मामलों में 10-10 साल और तीन अलग-अलग मामलों में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *