तारीख थी 19 सितंबर, साल था 2007…दक्षिण अफ्रीका का डरबन का मैदान था. भारत और इंग्लैंड पहले टी-20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने सामने थे. 18 ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह की इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस हुई. ऐसा लगा कि युवराज सिंह बल्ले से फ्लिंटॉफ की पिटाई कर देंगे, वह उनकी तरह गए. लेकिन, अंपायर्स और धोनी बीच-बचाव के लिए आ गए.
अब 2007 से आपको साल 2023 में लाते हैं. 6 छक्के खाने वाले यही स्टुअर्ट ब्रॉड अब 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड उन तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंस्पेरेशन हैं, जिन्होंने कमबैक तो किया ही वहीं लगातार असली क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में धारधार गेंदबाजी की.
6 छक्के खाने के बाद कई खिलाड़ी हार मान सकते हैं, क्योंकि किसी भी गेंदबाज के लिए एक ओवर में लगातार 6 छक्के खाना किसी सदमे से कम नहीं होता है. लेकिन उसके बाद वह लगातार ‘बाकमाल-खूबकमाल’ खेल रहे हैं, 37 साल की उम्र में ब्रॉड ने फिटनेस भी मेंटेन किया है. उनकी गेंदें इस उम्र में भी आग उगल रही हैं. खास बात यह है कि उम्र के इस पायदान पर भी वह अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं.
टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 19 जुलाई को हमवतन जेम्स एंडरसन के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए. टॉप-2 पोजीशन पर स्पिनर्स पर मौजूद हैं. 37 साल के ब्रॉड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. वह टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 600 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. वहीं उनके नाम टेस्ट में 169 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ कुल 3640 रन भी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी | देश | मैच | विकेट |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | 133 | 800 |
शेन वॉर्न | ऑस्ट्रेलिया | 145 | 708 |
जेम्स एंडरसन | इंग्लैंड | 182* | 688 |
अनिल कुंबले | भारत | 132 | 619 |
स्टुअर्ट ब्रॉड | इंग्लैंड | 166* | 600 |
नोट: ये रिकॉर्ड 19 जुलाई 2023 तक का है.
ब्रॉड और एंडरसन की जोड़ी है सबसे सफल
वैसे ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाजों की जोड़ी है. दोनों ने साथ में अब तक 137 टेस्ट हैं. इन दोनों में ही दोनों ने मिलकर कुल 1033 विकेट लिए हैं.
इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा (488) और शेन वॉर्न (513) ने साथ में खेले 104 टेस्ट में 1001 विकेट झटके थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े
ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 में किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (182*), रिकी पोंटिंग (182), स्टीव वॉ (168) के बाद छठे नंबर पर 166 मैच खेलने के साथ हैं.
अब स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की ODI और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. 30 अगस्त 2006 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 फरवरी 2016 को खेला था. वह 121 वनडे मैचों में 178 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इंग्लैड के लिए 56 टी20 मैचों में 65 विकेट भी लिए हैं. ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड भी क्रिकेटर रहे चुके हैं.