लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं. हर किसी की निगाह यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर लगी है. भाजपा की बात करें तो पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने के लिए रणनीति पर काम कर रही है. इसे लेकर एक-एक सीट का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे में वर्तमान सांसद अगर लड़ाई में पिछड़ते पाए जाते हैं, तो उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है. सांसदों को टिकट हासिल करने से पहले कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा.
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा गठबंधन ने यूपी में 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसमें बरेली मंडल की सभी 5 सीटों पर कब्जा जमाया था. मगर, इस बार पांच में से तीन सांसदों के टिकट कटना तय माना जा रहा है.
सियासी सूत्रों की मानें, तो भाजपा के गोपनीय सर्वे में तीन सांसदों की रिपोर्ट काफी खराब पाई गई है. इसमें एक सांसद पर पार्टी लाइन से हटकर अक्सर प्रतिक्रिया देने के साथ ही समय-समय पर पार्टी के बड़े नेताओं पर तंज कसने का आरोप है. इसके साथ ही एक सांसद की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनता के बीच उनका व्यवहार ठीक नहीं है.