भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर-अक्टूबर में हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष और महिला टीमें भेजने का फैसला किया है। इस मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के दौरान वनडे वर्ल्ड कप होने के कारण में बीसीसीआई हांगझू के लिए पुरुषों की बी और महिलाओं की ए टीम भेजेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शिखर धवन को भारत की बी टीम की कमान सौंपी जा सकती है। एशियाई खेलों में आखिरी बार क्रिकेट के मुकाबले 2014 में इंचियोन में हुए थे। नौ साल पहले हुई उस प्रतियोगिता में भारतीय टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था।
शिखर धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि, उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में प्रदर्शन बढ़िया रहा था। शिखर धवन ने आईपीएल 2023 में 11 मैच में 41.44 के औसत और 142.91 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 99 रन रहा।
शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 217 मैच 35.39 के औसत और 127.18 के स्ट्राइक रेट से 6617 रन बनाए हैं। शीर्ष पर काबिज विराट कोहली के 237 मैच में 7263 रन हैं।
शिखर धवन इससे पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। उन्हें पहली बार जून 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए बी टीम की कमान सौंपी गई थी। जुलाई 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं।
धवन के नाम हैं कई रिकॉर्ड
शिखर धवन के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 40.61 के औसत से 2315, 44.11 के औसत से 6793 और 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं। शिखर धवन टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय और ओवरऑल छठे बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अफगानिस्तान के खिलाफ जून 2018 में हासिल की थी।