गुजरात के एक ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल है। एक वीडियो में वह एक महिला ऑटो ड्राइवर के साथ सड़क पर बदतमीजी करता दिख रहा है। दूसरे में वह एक महिला पत्रकार के ‘गिरफ्तारी के बाद पैंट में मूत दिया’ सवाल के जवाब में सहमति जताता दिख रहा है।
ऑटो ड्राइवर की पहचान आरिफ अबुसाद सैयद के तौर पर हुई है। वीडियो गुजरात के वापी का है। बुधवार (31 मई 2023) को मामूली कहासुनी के बाद आफिर ने महिला ऑटो ड्राइवर से अभद्रता की थी। महिला ने उसकी हरकत का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरिफ को दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद उसका दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वापी के गीतानगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास आरिफ और महिला ऑटो ड्राइवर के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरिफ अश्लीलता पर उतर आया। महिला ने उसकी हरकत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देखकर आरिफ अपने पैंट की जिप खोलने लगा। महिला से कहने लगा- खोलूँ क्या, इसका लेगी क्या… उसने पुलिस वालों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।
वापी में एक मुस्लिम ऑटो चालक युवक ने ऑटो ड्राइवर महिला के साथ अपने संस्कारों का प्रदर्शन पैंट की जिप खोलकर किया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करता शांतिदूत। pic.twitter.com/tSoHyHK9AJ
— Gopal Goswami (@igopalgoswami) May 31, 2023
आरिफ का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। आरिफ को थाने ले जाया गया। इस दौरान स्थानीय मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुँच गए। आरिफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर दोबारा घटनास्थल पर पहुँची। सरेआम कान पकड़कर उससे उठक-बैठक करवाया गया और माफी मँगवाई गई। लोग इस दौरान आरिफ का वीडियो बनाते रहे जो अब वायरल हो रहा है।
गुजरात के वापी मे ऑटो ड्राइवर आरिफ एक महिला को ऑटो मे छेड़ रहा था, महिला द्वारा पुलिस मे शिकायत करने पर वापी पुलिस ने आरिफ को 3 बार मूतवा दिया 🤣🤣#Vapi #VapiPolice @vijaygajera @SidharajsinhjiC @SameerSinghVNS @kingcobra6151 pic.twitter.com/MvPAVmuOYt
— Deep ગુજરાતી (OBC) (@saffron_lion22) June 1, 2023
आरिफ की गिरफ्तारी के बाद वायरल एक वीडियो में महिला पत्रकार आरिफ से सवाल पूछती नजर आ रही है। महिला पत्रकार उससे पुलिस के एक्शन मोड के बारे में पूछती है। आरिफ कुछ जवाब नहीं देता। वह आगे पूछती है, “आप कह रहे थे कि पुलिस आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती? हमने सुना है कि आपने अपनी पैंट 4 बार गीली की है।” आरिफ बस सिर हिला देता है और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात स्वीकारता है। महिला ऑटो ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरिफ के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।