नई दिल्ली। बीते दिनों राहुल गाँधी की कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पीठ पर उंगली फेरने की स्लो मो वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर कई कयास लगे थे। अब राहुल गाँधी ने उसी वीडियो को लेकर मल्लिकार्जुन के सामने अपनी सफाई दी है। उन्होंने खड़गे को सीढ़ियों से उतरने में सहायता करने के बाद कहा कि अगर वो मदद भी करते हैं तो लोग कहते हैं कि नाक पोंछ दी।
#WATCH | "If I touch you now, they say I'm wiping my nose on your back. Utter nonsense. Have you seen that? That I am helping you over there, they're saying that I'm wiping my nose on you," says Congress MP Rahul Gandhi as he helps party chief Mallikarjun Kharge down the stairs. pic.twitter.com/l6qUSdfS0i
— ANI (@ANI) March 24, 2023
ताजा वीडियो में देख सकते हैं कि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद परिसर के दरवाजे से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान राहुल कॉन्ग्रेस अध्यक्ष को पहले पकड़कर सीढ़ियों से उतारते हैं और फिर कहते हैं, “अगर मैंने आपको पकड़ा तो सब कहेंगे कि मैं नाक पोंछ रहा हूँ। क्या विशुद्ध बकवास है। आपने देखा क्या? मैं तो आपकी वहाँ मदद कर रहा था। पर लोगों ने कहा कि मैं आप पर अपनी नाक पोंछ रहा था।”
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई थी। इस वीडियो को पीछे से रिकॉर्ड किया गया था। इसमें दिख रहा था कि राहुल गाँधी मल्लिकार्जुन खड़गे के पीछे चल रहे हैं और फिर अचानक वो अपना हाथ नाक के पास ले जाते हैं, बाद में उसे दोबारा उंगली को खड़गे की जैकेट में पोंछ देते हैं।
Dear people of #Karnataka,
this is the respect your state Dalit leader gets.Picking nose and cleaning on kharge coat. @RahulGandhi @kharge pic.twitter.com/rieBy2zFuB
— Vikas Mehta (@VikasMehtabjp) March 18, 2023
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने राहुल गाँधी को लेकर कई सवाल किए थे। जगह-जगह यही दावा किया गया था कि उन्होंने नाक ही पोंछी। लोगों ने इस हरकत को घिनौना बताते हुए कहा कि ये कितना अजीब है क्या सोनिया गाँधी ने राहुल को इतनी तमीज नहीं सिखाई कि किसी की जैकेट पर नाक पोंछना गंदी आदत हैं।