पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और उनके समर्थकों के बीच बुधवार को दूसरे दिन भी झड़प जारी है. इमरान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना आखिरी दांव खेलते हुए कहा है कि वो आगामी 18 मार्च को अदालत के समक्ष पेश होंगे. इस पूरे घटनाक्रम पर सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान को निशाना बनाते हुए कहा है कि चोर और डकैत गिरफ्तारी से डरते हैं, नेता नहीं. मरियम ने कहा है कि इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए बिस्तर के नीचे छिप गए हैं.
मरियम ने पिछले हफ्ते लाहौर में मारे गए इमरान खान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता जिले शाह का जिक्र करते हुए खान की कड़ी निंदा की. उन्होंने इमरान पर जिले शाह की मौत पर राजनीति करने और पुलिस की पिटाई के लिए दूसरे लोगों के बच्चों को लाइन में लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इमरान अपने कार्यकर्ताओं को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने अपने पिता की प्रशंसा करते हुए इमरान खान को लताड़ा और कहा, ‘नवाज शरीफ ने निर्दोष होने के बावजूद सैकड़ों अदालतों में पेशी का सामना किया. ये कैसा नेता है, अपराधी होने के बावजूद आजाद घूमने की कोशिश कर रहा है.’
मरियम नवाज ने इमरान खान पर तंज कसते हुए एक ट्वीट भी किया है जिसमें वो लिखती हैं, ‘पूरा देश साहस और दृढ़ता के साथ खड़ा है, लेकिन मैं पूरे साहस और दृढ़ता के साथ पलंग के नीचे छिपा हूं. मैं बिस्तर के नीचे फंस गया हूं.’
پوری قوم ہمت و استقامت سے کھڑی ہو لیکن میں پوری ہمت اور استقامت سے چارپائی کے نیچے چھپ کر بیٹھا ہوں۔ میں چارپائی کے نیچے سے ہی ڈٹا ہوا ہوں ! https://t.co/DeFJo9UtEo
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) March 14, 2023
‘गिरफ्तारी के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं’
मंगलवार को पुलिस तोशाखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पहुंची जिसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस की जमकर झड़प हुई. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इसी बीच इमरान खान ने अलजजीरा से एक इंटरव्यू में कहा कि वो मंगलवार को गिरफ्तारी के लिए मानसिक रूप से तैयार थे.
इमरान ने मंगलवार को कहा, ‘मैं गिरफ्तारी के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं. बाहर फोर्स खड़ी है, उनके पास सिर्फ पुलिस ही नहीं है बल्कि रेंजर्स भी है जो कि सेना है और ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी अंदर छिपा है. वो मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते क्योंकि वो मेरी पार्टी की लोकप्रियता से डरे हुए हैं.’
इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि उन्हें जेल में बंद करके उनकी हत्या की साजिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस साजिश के पीछ पाकिस्तान की मौजूदा सरकार है.