कई महीनों से पाकिस्तान आईएमएफ से मनुहार कर रहा है, पर लोन नहीं मिल पा रहा। इसी साल की शुरुआत में आईएमएफ की टीम करीब दो सप्ताह तक इस्लामाबाद में डेरा डाले रही और पाकिस्तान के तमाम विभागों की फाइलें तक चेक करीं। इसके बाद भी लोन देने का वादा नहीं किया और देश से वापस लौट गईं। वहीं पाकिस्तान पर आर्थिक संकट इतना बढ़ता जा रहा है कि आईएमएफ का लोन नहीं मिला तो वह कर्ज की किस्तें भी नहीं चुका सकेगा। इस बीच पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी की नेता और पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने भी आईएमएफ पर गुस्सा जाहिर किया है।
उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है। वह हमसे एक उपनिवेश जैसा बर्ताव कर रहा है। मरियम नवाज ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘आईएमएफ हम पर भरोसा नहीं कर रहा है। पाकिस्तान आईएमएफ का बंधक बन गया है और वह हमसे एक कॉलोनी की तरह ट्रीट कर रहा है। हम उसके चंगुल से बाहर निकलना भी चाहें तो मौजूदा हालात में ऐसा नहीं कर सकते।’ हालांकि मरियम नवाज ने इस हालात के लिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया।
यही नहीं मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान अकसर मेरे पिता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन जब जांच हुई तो उनके पास से सिर्फ एक्सपायरी वीजा ही मिला। किस राष्ट्रपति और पीएम ने कौन सा सरकारी गिफ्ट अपने पास रखा था, इसकी लिस्ट जारी कराने का श्रेय भी मरियम नवाज ने खुद को दिया। उन्होंने कहा कि मैंने इन गिफ्टों में से सिर्फ अनननास की एक पेटी ली थी।