टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, विराट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, वो सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले क्रिकेटर हैं, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता है, कोहली हर महीने सोशल मीडिया से करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं, कोहली इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोवर्स वाले पहले भारतीय हैं, हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार विराट कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सितारों की सूची में विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिये करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विराट 2020 में एक फेसबुक पोस्ट से करीब 2.5 करोड़ रुपये कमाते थे, उस समय उनके फॉलोवर्स 34 मिलियन थे, जो अब 49 मिलियन हो चुके हैं, ऐसे में उनके कमाई का आंकड़ा भी काफी बढ चुका है।
विराट कोहली ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले तीसरे शख्स भारतीय हैं, उनसे ज्यादा फॉलोवर्स सिर्फ पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, विराट के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुल फॉलोवर्स की संख्या 310 मिलियन यानी 31 करोड़ के पार हो चुकी है।