मुंबई। मुंबई में 1993 में हुए धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र सजाने वाले विवाद में अंडरवर्ल्ड की एंट्री होती नजर आ रही है. बड़ा कब्रिस्तान वाले मामले में ट्रस्ट से जुड़े एक शख़्स ने बयान दिया है कि अंडरवर्ल्ड की धमकी के कारण वहां मार्बल लगाने की इजाज़त दी गई. उन्होंने कहा कि टाइगर मेमन के नाम की धमकी आने के बाद याकूब की कब्र सजाने का काम हुआ.
धमकी में कहा गया, ‘याकूब भाई को तो शहादत नसीब हुई, मगर टाइगर भाई अभी जिंदा हैं. तुम लोग मेरा बड़ा कब्रिस्तान का काम करके दो, वरना टाइगर भाई को बोलकर तुम दोनों को ठिकाने लगा दूंगा. तु जानता नहीं, टाइगर भाई क्या चीज है जो आजतक किसी के हाथ नहीं आए, तुम दोनों को कब गायब कर देंगे पता भी नहीं चलेगा. टाइगर भाई से फोन से बात करो अभी.’ बड़ा कब्रिस्तान में दो पूर्व ट्रस्टी जलील नवरंगे और परवेज सरकारे ने 2020 में मुंबई पुलिस में इस बाबत शिकायत भी की थी.
दरअसल, याकूब मेमन की कब्र के रखरखाव कार्य को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि उसकी (मेमन) की कब्र का ‘सौंदर्यीकरण’ किया गया है और उसे एक इबादत गाह में बदलने की कोशिश की जा रही है. इन खबरों के बाद बृहस्पतिवार को हरकत में आई मुंबई पुलिस ने आतंकवादी की कब्र के चारों ओर लगाई गई ‘एलईडी लाइट’ को हटाया. मेमन को 2015 में नागपुर जेल में फांसी दी गई थी और दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर का एक पुलिस अधिकारी जांच करेगा कि कैसे एक आतंकवादी की कब्र पर ‘एलईडी लाइट’ लगा दी गई और संगमरमर की ‘टाइलें’ लगाकर उसे संवारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शब-ए-बारात के मौके पर बड़ा कब्रिस्तान में ‘हलोजन लाइट’ लगाई गई थीं और कब्रिस्तान के न्यासियों ने उसे हटा दिया है. मेमन की कब्र के आसपास संगमरमर की ‘टाइल’ करीब तीन साल पहले लगाई गई थीं.