पाकिस्तान के विरुद्ध एशिया कप 2022 के पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को बेशक 5 विकेट से जीत मिली हो, लेकिन बल्लेबाजी के मोर्चे पर हिटमैन ने इस मैच में काफी निराश किया। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान तो हिट हो गए, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन औसत से भी कमतर रहा। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 18 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के की मदद से सिर्फ 12 रन बनाए। हालांकि इस 12 रन की पारी के दम पर वो एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।
रोहित शर्मा ने तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन की पारी खेली और अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को दूसरे नंबर पर धकेल दिया जो कुछ दिन पहले ही इस मामले में नंबर वन बने थे। वहीं विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंर पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक भारत के लिए 133 मैचों में 4 शतक की मदद से 3499 रन बनाए हैं। वहीं गप्टिल ने 121 मैचों में 2 शतक की मदद से 3497 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 100 मैचों में 3343 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 133 मैचों में अब तक 4 शतक के अलावा 27 अर्धशतक भी लगाए हैं तो वहीं उन्होंने इन मैचों में 313 चौके व 164 छक्के भी जड़े हैं। रोहित शर्मा का इन मैचों में औसत अब तक 32.10 का रहा है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 139.73 का रहा है।