प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार (आज) से दो दिन के गुजरात दौरे से पहले कच्छ के भुज कस्बे के मधापार गांव में हिंसा का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई. जानकारी के मुताबिक दूध की फेरी करने वाले युवक परेश राबारी की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक़ आपसी रंजिश के चलते युवक पर बाजार में हमला किया गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए भुज स्थित एक अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल भेजा गया. मौके पर एसपी, डिप्टी एसपी समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात हैं. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं, पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. हर गतिविधि को बारीकी से नोट किया जा रहा है.
इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफ़वाहों से दूर रहें. इसके साथ ही दोनों गुटों की शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. दरअसल, भूकंप पीड़ितों की याद में बनाए गए ‘स्मृति वन’ स्मारक से मधापार सिर्फ चार किलोमीटर दूर है, जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.