‘हर किसी की अपनी…’, कोहली के सपोर्ट में खुलकर आए केएल राहुल, आलोचकों को सुनाई खरी खोटी

एशिया कप 2022 में  सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि पूर्व भारतीय कप्तान इस अहम टूर्नामेंट में अपना पुराना फॉर्म पाने में कामयाब होंगे. विराट कोहली बड़े मैच के प्लेयर हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मैच में भारतीय टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

कोहली की बैटिंग से प्रभावित हैं राहुल 

राहुल ने एशिया कप की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट को थोड़ा ब्रेक मिला है और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं. मैं जब मैं घायल हो गया था तो अपने घर पर उनकी बैटिंग देख रहा था. मुझे ऐसा नहीं लगा कि वह आउट ऑफ फॉर्म या आउट ऑफ टच है. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.’

केएल राहुल कहते हैं, ‘विराट खुद अपने द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करने में सक्षम नहीं हो रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह मैदान में उतरकर अपने देश को मैच जिताने के लिए भूखे हैं. यह कुछ ऐसा है जो उन्होंने हमेशा अपने पूरे करियर में किया है. अपने देश के लिए मैच जीतना उनकी हमेशा से मानसिकता रही है. जब वह कप्तान थे तब भी ऐसा ही था और अब भी ऐसा ही है.’

राहुल ने बताया, ‘अगर कोई खिलाड़ी उस मानसिकता में है तो मुझे यकीन है कि चीजें अच्छी होंगी. हम सभी उत्सुकता से चाहते हैं कि विराट विराट कोहली की फॉर्म वापस आ जाए, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. लेकिन हम बतौर भारतीय टीम चिंतित नहीं हैं और मुझे यकीन है कि वह भी चिंतित नहीं होंगे. हम सभी कुछ गेम टाइम प्राप्त करना चाहते हैं, जाहिर है हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व कप है. उस समय तक यदि बैटर्स अच्छी लय में हैं या यदि गेंदबाजों ने पर्याप्त मैच खेले हैं, तो हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा.’

हम ज्यादा सीरियस नहीं लेते: राहुल

केएल राहुल ने आगे कहा, ‘हम वास्तव में लोगों के कमेंट्स को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. हर किसी की अपनी राय होती है लेकिन यह वास्तव में एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है, खासकर विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी. जो लोग बाहर से कह रहे हैं, उससे वह प्रभावित नहीं होंगे.’ गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा था कि विराट की जगह किसी युवा खिलाड़ी को अब टीम में होना चाहिए.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर राहुल ने कहा, ‘यह इतिहास हो सकता है कि हम उनके कितनी बार खेले और प्रत्येक टीम ने जीत हासिल की. लेकिन यह किसी भी चीज की गिनती नहीं है. यह ‘हमेशा 0 से शुरू होगा. हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे’