बिग बॉस की प्रतियोगी और भाजपा नेता रह चुकीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनका नाम सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी है। बताया जा रहा हैकि सुधीर सागवान सोनाली फोगाट का पीए था और वही फोगाट को अस्पताल ले गया था।
परिवारवालों को क्यों था सुधीर पर शक
सोनाली की मौत के बाद से ही उनके परिवार के लोग सुधीर सागवान पर ही शक कर रहे थे। गोवा पुलिस ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि सुधीर ने ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिवार ने आरोप लगाए थे कि सुधीर सोनाली को नशा देता था और शारीरिक शोषण करता था। वह सोनाली को धमकी भी देता रहता था। परिवार का कहना है कि सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए उनके पीए ने ही हत्या की है।
गुरुवार को सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान सोनाली के भाई और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में थे। डीजीपी ने कहा है कि एफआईआर दर्ज करके पूछताछ और छानबीन की जाएगी।
टिकटॉक से अपनी पहचान बनाने वाली सोनाली फोगाट भूथन कलां की रहने वाली थीं। उनकी शादी संजय फोगाट के साथ हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। साल 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में संजय की मौत हो गई थी। उनका शव फार्म हाउस में पाया गया था। बिगबॉस में सोनाली ने बताया था कि पति की मौत के बाद वह टूट गई थीं।