इंग्लैंड दौरे पर कोरोना के मात देने के बाद अब रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । पहले तो रोहित ने टीम इंडिया को टी20 मैच में शानदार जीत दिलाई है, रअसल इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की । इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।
दरअसल, रोहित शर्मा ने लगातार 13 इंटरनेशनल टी20 मैच में जीत हासिल की है, वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं । यानी रोहित के अलावा अब तक लगातार 13 मैचों में जीत किसी कप्तान के हाथ नहीं लगी है । रोहित शर्मा ने इस दौरान बांग्लादेश (2 मैच), न्यूजीलैंड (4 मैच), वेस्टइंडीज (3 मैच), श्रीलंका (3 मैच) और अब इंग्लैंड को हराया है । रोहित ने लगातार तीन सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया।
रोहित शर्मा ने 7 नवंबर 2019 को बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया । इसके बाद 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश की टीम को ही 30 रनों से हराया । अबला मैच 2 फरवरी 2020 को जीता, इसमें न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराया । 17 नवंबर 2021 को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फिर से न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया । पांचवीं और छठी जीत भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली, 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया । 21 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराया । इसके बाद 16 फरवरी 2022वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया । 18 फरवरी 2022 के दिन वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया । इसी सीरीज में 20 फरवरी को खेले मैच में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया । 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका को 62 रनों से हराया । 26 फरवरी 2022 को श्रीलंका को 7 विकेट से हराया । 27 फरवरी 2022 को श्रीलंका को 6 विकेट से हराया । 7 जुलाई 2022 के दिन इंग्लैंड को 50 रनों से हराया ।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में 14 गेंदों पर पांच चौकों की बदालैत 24 रन बनाए । इसके साथ ही रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं । उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है । कैप्टन रोहित ने सिर्फ 29 पारियों में हजार रन बना लिए, जबकि विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 30 पारियां खेली थीं ।