राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर लंबे समय से चल रहा मंथन मंगलवार देर रात खत्म हुआ । बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है । झारखंड की राज्यपाल रह चुकीं द्रौपदी मुर्मू एनडीए का चेहरा होंगी । नाम के ऐलान के बाद द्रौपदी मुर्मू ने सबसे पहले BJD यानी बीजू जनता दल से समर्थन की अपील की थी । अब इस पर BJD चीफ नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया आई है।
बीजेपी प्रमुख और ओडीशा के सीएम ने कहा है कि द्रौपदी मुर्मू का NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में होना ओडिशा के लिए गर्व का क्षण है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे साथ इस पर चर्चा की तो मुझे बहुत खुशी हुई। वो देश में महिला सशक्तिकरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगी ।
आपको बता दें कि द्रौपदी मुर्मू भी ओडिशा की ही रहने वाली हैं । ओडिशा के आदिवासी जिले मयूरभंज के रायरंगपुर गांव में जन्मी द्रौपदी मुर्मू ओडिशा की पहली महिला और आदिवासी नेता हैं, जिन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया था । वो 18 मई 2015 से 12 जुलाई 2021 तक झारखंड के राज्यपाल पद पर रहीं । द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राज्यपाल हैं । अब वो देश की पहली ऐसी राष्ट्रपति बन सकती हैं जो आदिवासी हैं ।
24 जुलाई को खत्म हो रहा है कोविंद का कार्यकाल
गौरतलब है कि 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा । अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है । 29 जून को पर्चा भरने की आखिरी तारीख है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा का नाम फाइनल किया गया है ।
Congratulations Smt #DraupadiMurmu on being announced as candidate of NDA for the country’s highest office. I was delighted when Hon’ble PM @narendramodi ji discussed this with me. It is indeed a proud moment for people of #Odisha.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 21, 2022