महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान का मैदान गुजरात के सूरत से अब असम के गुवाहाटी पहुंच चुका है, शिवसेना से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे तथा उनके खेमे के विधायक बुधवार सुबह गुवाहाटी पहुंचे, एकनाथ की ओर से दावा किया जा रहा है कि उनके सथ 40 विधायक हैं, जिसमें 34 शिवसेना के तथा 6 निर्दलीय और दूसरे छोटे दलों के हैं, सभी 40 विधायक विशेष विमान से गुवाहाटी में लैंड कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में इन विधायकों को रिसीव करने तेजपुर से बीजेपी सांसद पल्लव लोचन दास पहुंचे, बीजेपी सांसद ने विधायकों के पहुंचने के कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर देखा गया, हालांकि उन्होने मीडिया से कोई बात नहीं की। वो एयरपोर्ट के वीआईपी एंट्रेंस से भीतर गये, बताया जा रहा है कि वही यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से विधायकों को रिसीव करने के लिये एयरपोर्ट पहुंचे, हालांकि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
महाराष्ट्र के इन बागी विधायकों को रिसीव करने के लिये तीन बसें एयरपोर्ट पहुंचे, ये बसें असम परिवहन विभाग की थी, इसके साथ ही राज्य सरकार के कई आला अधिकारी भी उन्हें रिसीव करने पहुंचे, विधायक एयरपोर्ट के पास पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में रुकेंगे। आपको बता दें कि असम में वर्तमान में बीजेपी सरकार है, शिवसेना मंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी से बगावत करने के बाद कुछ विधायकों को लेकर गुजरात के सूरत में रखा था, माना जा रहा है कि असम में बीजेपी के शीर्ष नेता तथा प्रदेश सरकार ही बागी विधायकों के रहने-खाने का इंतजाम कर रहे हैं।
गुवाहाटी रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने सूरत एयरपोर्ट पर बयान दिया था, जिसमें उन्होने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकेर की शिवसेना नहीं छोड़ा है और ना ही छोड़ेंगे, हालांकि उन्होने उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार को लेकर कुछ नहीं कहा। एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं, इसे आगे भी करेंगे, एकनाथ शिंदे का बयान ऐसे समय में आया है, जब अटकलें लगाई जा रही थी, कि शिंदे अन्य विधायकों के साथ महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने के लिये बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
गुजरात: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के साथ पार्टी के 34 विधायक और 7 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी जाने के लिए सूरत एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/AAK7bCS5J9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2022