लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा उनकी पत्नी राजकुमारी की संपत्ति में बीते पांच सालों में इजाफा हुआ है, गुरुवार को दाखिल चुनावी हलफनामे में उन्होने इसका ब्योरा देते हुए 2016-17 में अपनी सलाना आय 9.65 लाख तथा पत्नी राजकुमारी की सलाना आय 5.19 लाख रुपये बताया था, 2020-21 में केशव की आय 36 लाख 74 हजार 510 रुपये तथा पत्नी की आय 19.13 लाख रुपये हो गई है।
2014 लोकसभा चुनाव के हलफनामे के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य की कुल संपत्ति 7,83,27,523 (2.33 करोड़ चल, 5.5 करोड़ की अचल संपत्ति) थी, तब उन पर 2.44 करोड़ की देनदारी थी, उस समय केशव की पत्नी की कुल संपत्ति 1.48 करोड़ (18.16 लाख चल, 1.30 करोड़ अचल) थी, 2022 विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में उनकी कुल चल संपत्ति 1.29 करोड़ थी, पत्नी की कुल संपत्ति 1.61 करोड़ (23.76 लाख चल, 1.37 करोड़ अचल) थी।
दाखिल हलफनामे के अनुसार उनकी चल संपत्ति 1,59,16,210 रुपये है, जबकि पत्नी की चल संपत्ति बढकर 78,48,979 रुपये हो गई है, डिप्टी सीएम के पास एक रिवाल्वर और एक पिस्टल है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक रिपीटर है, उन पर 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से कई में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी हैं।
केशव प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से लड़े थे, लेकिन पल्लवी पटेल ने उन्हें हरा दिया, हालांकि बीजेपी नेतृत्व के भरोसेमंद होने की वजह से हार के बाद भी उन्हें डिप्टी सीएम पद दिया गया, अब उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है।