लखनऊ। यूपी विधानसभा कार्यवाही के दौरान विधानसभा परिसर में 3 मिनट के लिए बिजली चली गई. इससे पहले भी यूपी विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान 4 सेकंड के लिए बिजली गुल हो गई थी. इसके बाद तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था.
दरअसल, मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही चल रही थी. इसी दौरान परिसर की बिजली चली गई. हालांकि, सदन सदन की कार्यवाही चलती रही, वहां लाइट मौजूद रही.
बजट सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान कुछ देर के लिए लाइन चली गई थी. इसके बाद अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन (Executive Engineer Transmission) समेत 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं एक अधिकारी को बर्खास्त भी किया गया था. सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान, उपखंड अधिकारी, पुष्पेश गिरी और अवर अभियंता अमर राज शामिल हैं. वहीं, उपकेंद्र परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.