रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी अब चरम पर पहुंच चुकी है. दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई की जा रही है. दोनों तरफ से बड़े दावे हो रहे हैं. लेकिन अभी के लिए रूस का दबदबा काफी ज्यादा है और उसके सामने यूक्रेन की चुनौती बढ़ती जा रही है. अब Luhansk People’s Republic ने दावा कर दिया है कि यूक्रेन की 57वीं ब्रिगेड ने रूस के सामने हथियार डाल दिए हैं. उनकी तरफ से सरेंडर कर दिया गया है.
रूस ने अभी यूक्रेन के ऊपर तीन जगह से हमला कर रखा है. खुद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस ने सिर्फ पूर्वी यूक्रेन पर हमला नहीं किया है, बल्कि उसने पूरे देश पर धावा बोला है. जोर देकर कहा गया है कि यूक्रेन ने हार नहीं मानी है, रूस के सामने झुका भी नहीं गया है और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. यूक्रेन के मुताबिक वे लगातार अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.
लेकिन इन दावों के बीच जमीन पर स्थिति तेजी से बदल रही है. रूस लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है, कभी रॉकेट दागे जा रहे हैं तो कभी टैंकों के जरिए हमले को तेज किया जा रहा है. इसी कड़ी में Luhansk People’s Republic का कहना है कि यूक्रेन की 57वीं ब्रिगेड ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सरकार भी लगातार बड़े दावे कर रही है. उनका कहना है कि अभी तक रूस के सात लड़ाकू विमानों को ढेर कर दिया गया है और रूसी सैनिक भी मारे गए हैं.
इस सबके अलावा यूक्रेन ने अपने आम नागरिकों को भी हथियार देने की तैयारी की है. यूक्रेन राष्ट्रपति ने जारी बयान में कहा है कि जो भी नागरिक अपने देश की रक्षा करने को आगे आते हैं, वे उन सभी को हथियार देने को तैयार हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने भी कहा है कि यूक्रेन किसी भी कीमत पर रूस के सामने हथियार नहीं डालेगा. यूक्रेन में जो भी लोग हथियार उठाने में सक्षम हैं, वे सेना में शामिल हो सकते हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 7 विमान गिरा दिए हैं और 50 जवान मारे गए हैं.