लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में रविवार दोपहर को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में हिंसक झड़प हो गई. इसमें अब तक कुल आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम बीजेपी नेता आशीष मिश्रा रिसीव करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भिड़ंत शुरू हो गई. मारे गए लोगों में चार किसान और चार बीजेपी कार्यकर्ता हैं.
विवाद बढ़ने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत अनेक विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को अखिलेश यादव समेत कई नेता लखीमपुर खीरी के दौरे पर भी जा रहे हैं. इस बीच, प्रियंका गांधी रविवार देर रात ही लखनऊ पहुंचकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने लगीं. हालांकि, वह लखीमपुर जाने में सफल नहीं हो सकीं और पुलिस ने राजधानी में ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया.
वहीं, पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पल-पल जानकारी ले रहे हैं. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर इसी सिलसिले में अहम बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसमें एसीएस गृह, डीजीपी आदि शामिल हैं.