लखनऊ। साल 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से अकेले लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश में पार्टी के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले चुनावों में अपने बलबूते पर खड़ी होगी और सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।
संजय सिंह ने यह भी बताया कि सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अगले 15 दिन के अंदर की जाएगी। अभी तक 120 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार हुई है। AAP नेता का कहना है कि उनकी पार्टी इन चुनावों में भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद और AAP के असली राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरेगी।
उनके मुताबिक उनका राष्ट्रवाद हर गरीब के बच्चे को पढ़ने के लिए लिए बेहतर स्कूल देना है। मोहल्ला क्लिनिक की तरह हर गाँव में बेहतर अस्पताल प्रदान करना है। इसके अलावा दिल्ली की तरह 300 यूनिट बिजली भी उनका वादा है।
यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आप,जल्द होगी प्रत्याशियों की घोषणा। https://t.co/pKzZsthJMP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 31, 2021
मालूम हो कि एक ओर जहाँ आम आदमी पार्टी जोर-शोर से भाजपा को हराने के प्रयासों में जुटी है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस ऐलान के बाद से नेटीजन्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। कुछ लोग जहाँ इसे बस एक शुरुआत मान रहे हैं और आने वाले समय में आप को केंद्र में बैठाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संजय सिंह द्वारा साझा की गई जानकारी पर कह रहे हैं कि AAP के किसी नेता में इतना दम नहीं है कि वो योगी आदित्यनाथ के सामने खड़ा हो सके।
मैं एक बार फिर कह रहा हु योगी जी के सामने खड़ने होने किया हैसीयत अभी AAP पार्टी के किसी भी नेता में नहीं है।
कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। इसलिए अपने पैर दिल्ली तक ही रखो।
— Prashant Sharma (@Prashantsh87) August 31, 2021
कुछ यूजर्स संजय सिंह की एक पुरानी तस्वीर शुभम थिएटर के साथ शेयर करके कह रहे हैं, “क्षमा करें क्योंकि टिकटें आप की हैं इसलिए ब्लैक सम्भव नहीं। हार के लिए तैयार हो तो फ्री में लो और शर्मिंदा न हों।”
क्षमा करें क्योंकि टिकटें आप की हैं इसलिए ब्लैक सम्भव नहीं ।हार के लिये तैयार हो तो फ्री में लो और शर्मिंदा न हों। pic.twitter.com/ptrRerOrXC
— वन्देमातरम (@kriish7) August 31, 2021
एक यूजर कहता है, “आओ टिकट ब्लैकमेलर, जमानत जब्त होंगी। ये दिल्ली नहीं हैं। यहाँ राजनीति में जनता ही बाप है।”
आओ टिकट ब्लैकमेलर स्वागतम. ज़मानत जप्त होंगी.. ये दिल्ली नहीं हैं…. यहाँ राजनीति में जनता ही तुम्हारा बाप हैं
— Ashish Chand Rajput (@ashish_chand_08) August 31, 2021
राहुल गर्ग संजय सिंह को लेकर कहते हैं, “इस बार ग*&^ के पास 403 टिकट हैं, ब्लैक करने के लिए।”
मतलब इस बार गेंदे के पास 403 टिकट हैं, ब्लैक करने के लिए ??
— Rahul Garg (@RahulGa69789143) September 1, 2021
एक यूजर कहता है, “सोचों देशवासियों ये दिल्ली में अंधाधुंध पैसा कमा कर दूसरे प्रदेशों में बर्बाद कर रहा है, ये जानते हुए कि सारी सीटों पर ज़मानत जब्त होनी है। दिल्ली वालों ये आपका विकास नहीं आपको बर्बाद करेंगे।”
देश बचाओ पार्टी उस दल की साथ जाएगी जो ढोंगी राज हराएगा हम बीजेपी को लाभ नहीं होने देंगे अपने निजी स्वार्थ मे ऐसा हमारा नेता कहता है हजारों कार्यकर्ता और बीस से अधिक जिलों मे हमारा भी संगठन है लेकिन बीजेपी हराने वालों से कोई शर्त नहीं. @yadavakhilesh @samajwadiparty @NareshUttamSP
— Dr.Ashok Kumar (@DrAshok06358791) August 31, 2021