काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाकों से तालिबान ने पल्ला झाड़ लिया है तो अमेरिकी अधिकारियों ने इसे इस्लामिक स्टेट की करतूत बताया है। अफगानिस्तान की राजधानी में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर दो धमाकों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है तो दर्जनों घायल हैं। हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों ने आज ही एयरपोर्ट के पास हमलों की चेतावनी देते हुए अपने नागरिकों को दूर रहने को कहा था।
एपी ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर धमाके निश्चित तौर पर इस्लामिक स्टेट की ओर से किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि हमले को दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने अंजाम दिया है। पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट तालिबान से अधिक कट्टर है और इसने नागरिकों को हमला बनाते हुए हमला किया है।
एक तालिबानी नेता ने कहा है कि कहा है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर आतंकियों ने आत्मघाती हमले किए हैं। तालिबानी नेता ने नाम गोपनीय रखने की अपील करते हुए कहा, ”हमारे गार्ड्स भी काबुल एयरपोर्ट पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाए हुए हैं, उन्हें उन्हें भी इस्लामिक स्टेट से खतरा है।”