अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात पल-पल बदतर हो रहे हैं. इस बीच भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों और अधिकारियों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना का सहारा ले रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अब से कुछ ही समय पहले वायु सेना के सी-17 विमान ने काबुल से उड़ान भरी है. इस विमान में 120 भारतीय अधिकारी सवार हैं. यह विमान ईरान के हवाई क्षेत्र होते हुए भारत आएगा. इसके दोपहर तक भारत पहुंचने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार भारतीय अधिकारियों को बीते शाम अधिकारियों हवाई अड्डे के सुरक्षित क्षेत्र में लाया गया था.
Indian Air Force C-17 aircraft has taken off from Kabul with more than 120 Indian officials in it. The staff was brought inside the secure areas of the airport safely, late last evening: Sources pic.twitter.com/fn6XV4p8rF
— ANI (@ANI) August 17, 2021
विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता अरिंदम बगची ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि काबुल के हमारे राजदूत और उनके स्टाफ को तुरंत भारत के लिए निकलने को कहा गया है.
इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अफगान नागरिकों के लिए एक विशेष वीजा का प्रावधान किया गया है. इसका नाम e-Emergency X-Misc Visa है. यह वीजा का एक नया कैटगरी है. इसके लिए आवेदन करने वालों का काम जल्दी किया जाएगा. ऐसे वीजा धारकों को भारत में प्रवेश की अनुमति होगी.