भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के 5वें और आखिरी दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आउट होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. पंत 22 रन बनाकर ऑली रॉबिंसन का शिकार बने. जसप्रीत बुमराह के साथ अब मोहम्मद शमी पिच पर मौजूद हैं.
शमी और इशांत पर बड़ी जिम्मेदारी
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord’s Test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए और अब तक 154 रन की बढ़त बना ली थी. अब 5वें दिन का मुकाबला रोमांचक हो गया है, क्योंकि अंग्रेज जल्द से जल्द भारतीय टीम को ऑल आउट करना चाहेंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम आखिरी दिन अगर 50 रन और बना लेती है तो इंग्लैंड की टेंशन जरूर बढ़ जाएगी क्योंकि इस पिच पर 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल हो सकता है. उम्मीद है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) के खाते में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने में कामयाब रहेंगे
मौसम का दखल होगा या नहीं?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मौसम के दखल के की आशंका कम है क्योंकि अभी धूप निकली हुई है, हालांकि खराब रोशनी एक बार फिर परेशान कर सकती है. फैंस दुआएं कर रहे हैं कि इस बार बारिश न हो. गौरतलब है कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश के ही चलते पूरा नहीं हो पाया था और टीम इंडिया के हाथ से उसे जीतने का एक अच्छा मौका फिसल गया था.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, साकिब मेहमूद, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड , क्रेग ओवरटन.
मैच शुरू होने का वक्त- दोपहर 3:30 बजे भारतीय समयनुसार.