बाराबंकी/लखनऊ। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार देर बड़ा हादसा हो गया। रामसनेहीघाट के कल्याणी नदी के पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। प्राथमिक सूचना के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।। घायलों को राम सनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद शवों को हाईवे से हटाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
तेज बारिश के बीच बचाव कार्य : हादसे के कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। एसडीएम जितेंद्र कटियार व सीओ पंकज सिंह के नेतृत्व में बारिश के बीच पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल भेजवाने का कार्य किया। एसपी यमुना प्रसाद ने करीब ढाई बजे घटनास्थल व सीएचसी का जायजा लिया। एसपी ने 18 की मौत की पुष्टि की है। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाई वे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इससे करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।
मृतकों के नाम : सुरेश यादव, भोपा, धेलाद, मधेपुरा
इंदल महतो, खोया, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
सिकन्दर मुखिया, जल सीमा, राजा सोनबरसा, सहरसा
मोनू साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जगदीश साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी
जय बहादुर साहनी, गुलरिया, सीभर
बैजनाथ राम, चांद पीपर, किशुनपुर, सुपौल
बलराम मंडल पता उपरोक्त
घायलों की सूची : मिथलेश, बाबूलाल, सुरेश, शम्भू साहनी, जोगेंदर, मन्दर स्वामी, मोन्टू कुमार, पिन्टू, बाला साहनी, मिश्री लाल, नरेश, सोनू, रेनू और संतोष गंभीर रूप से घायल हैं।