एक कनाडाई स्वदेशी समुदाय ने बुधवार (जून 30, 2021) को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में क्रैनब्रुक के पास एक पूर्व स्वदेशी आवासीय विद्यालय के आसपास अचिह्नित कब्रों में 182 लोगों के अवशेषों के बरामद होने की बात कही।
#BREAKING Canada indigenous group says 182 unmarked graves found at third school pic.twitter.com/1WAWjrz2y7
— AFP News Agency (@AFP) June 30, 2021
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस कॉर्पोरल शेल्डन रॉब ने इस मामले पर बोलते हुए AFP को बताया, “हम इसे संदिग्ध मानते हुए इसकी जाँच कर रहे हैं।” स्वदेशी आवासीय स्कूलों में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए पोप फ्रांसिस से माफी माँगने की माँग की गई। कनाडा के सबसे बड़े स्वदेशी संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि पोप फ्रांसिस इस साल के अंत में स्वदेशी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और कनाडा आने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह स्कूलों के संचालन में चर्च की भूमिका के लिए माफी माँगेंगे।
कैनेडियन कॉन्फ्रेंस ऑफ कैथोलिक बिशप्स ने कहा कि पोप कनाडा के तीन सबसे बड़े स्वदेशी समूहों – फर्स्ट नेशंस, मेटिस और इनुइट के प्रतिनिधियों के साथ वेटिकन में अलग-अलग मिलेंगे। इस साल दिसंबर में बैठकों की चार दिवसीय श्रृंखला के दौरान इसका समापन होगा।
बिशप ने लिखा, “पोप फ्रांसिसी स्वदेशी लोगों से सीधे सुनने, अपनी हार्दिक निकटता व्यक्त करने, उपनिवेशवाद के प्रभाव और आवासीय स्कूल प्रणाली में चर्च की भूमिका को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कनाडा के एक स्कूल में दफन 751 लोगों के शव
गौरतलब है कि ये इस तरह की तीसरी घटना है। हाल ही में कनाडा के एक आवासीय स्कूल से 751 बच्चों के अवशेष मिले थे। एक अधिकारी ने बताया था कि जाँचकर्ताओं को इस आवासीय स्कूल के परिसर से 751 अचिह्नित कब्रें मिली थीं। आशंका जताई गई कि इनमें भी बच्चों के शव दफनाए गए हैं।
ट्रूथ एंड रिकॉन्सिलिएशन कमिशन ने पाँच वर्ष पहले संस्थान में बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर विस्तृत रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया गया कि दुर्व्यवहार एवं लापरवाही के कारण कम से कम 3200 बच्चों की मौत हो गई थी।
215 आदिवासी बच्चों के मिले थे अवशेष
इससे पहले कनाडा के एक बंद पड़े बोर्डिंग स्कूल के परिसर में 215 आदिवासी बच्चों के अवशेष पाए गए थे। इनमें से कुछ की उम्र तीन साल तक की बताई गई। इस मामले में Tk’emlups te Secwepemc जनजाति ने बताया था कि ब्रिटिश कोलंबिया में 1978 से बंद पड़े कमलूप्स इंडियन रेजीडेंशियल स्कूल (KIRS) में बच्चों के अवशेषों की बरामदगी हुई। तब इन्हें रडार विशेषज्ञों की मदद से जमीन से निकाला गया था।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि बच्चों को वहाँ शारीरिक शोषण, बलात्कार, कुपोषण व अन्य अत्याचारों से गुजरना होता था। रिपोर्ट के अनुसार इस आवासीय स्कूल में रहने के दौरान 4100 बच्चों की मौत हुई थी। लेकिन कनाडा के सबसे बड़े आवासीय स्कूल में दफनाए गए इन 215 बच्चों का रिकॉर्ड इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था।